शाहरुख खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की हैं। इन फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का बादशाह बनाया है। आपको बता दें कि कई ऐसी फिल्मे भी हैं, जो पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थीं और उनके रिजेक्ट करने के बाद किसी और हीरो की झोली में जा गिरीं। लेकिन रिलीज होने के बाद ये फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। शाहरुख खान को 'रंग दे बसंती', '3 इडियट्स','जोधा अकबर' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी फिल्में ऑफर हुई थीं जिन्हें शाहरुख ने रिजेक्ट कर दिया था। इन्हीं में से एक ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' भी है। शाहरुख ने इस फिल्म को किस वजह से रिजेक्ट किया था, चलिए आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
फिल्म 'स्लमडॉग मिलीनियर' (Slumdog Millionaire) पहले शाहरुख खान को ऑफर हुई थी। उनके रिजेक्ट करने के बाद यह फिल्म अनिल कपूर को ऑफर हुई और उन्होंने इस फिल्म में धमाकेदार एक्टिंग की। इस फिल्म के चर्च दुनियाभर में हुए और फिल्म ने कई ऑस्कर भी जीते।
ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' डैनी बॉयल ने बनाई थी। इस फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाले एक लड़के जमाल के इर्द-गिर्द घूमती थी। यह लड़का कौन बनेगा करोड़पति में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देकर 2 करोड़ रूपये जीत लेता है और बाद में पुलिस उसे चीटिंग के आरोप में पकड़कर ले जाती है। अनिल कपूर ने इस फिल्म में इस क्विज शो के होस्ट का रोल प्ले किया था। लेकिन यह कहानी पहले शाहरुख खो सुनाई गई थी। डैनी ने जब शाहरुख को कहानी सुनाई तो किंग खान ने पूरी कहानी सुनने के बाद फिल्म करने से मना कर दिया। शाहरुख खान का इतनी बड़ी फिल्म को रिजेक्ट करना काफी चर्चा में रहा था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट करने की वजह बताई थी। शाहरुख खान ने कहा था, ''मैं इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड था। फिल्म का सब्जेक्ट काफी मजेदार था। लेकिन मैंने यह फिल्म इसलिए नहीं की क्योंकि फिल्म में शो के होस्ट को चीटिंग करते हुए दिखाया था। मैं असलियत में भी उस शो को होस्ट कर चुका था इसलिए मैंने फिल्म को करने से इसलिए मना किया कि लोगों को ऐसा न लगे कि असल शो में भी ऐसा ही करता हूं। ''
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान की इस फिल्म के लिए सोनम कपूर ने दिया था ऑडिशन, इस वजह से नहीं बन सकी थी किंग खान संग जोड़ी
यह भी पढ़ें- 'DDLJ' की शूटिंग के बीच क्यों हॉस्पिटल्स के चक्कर काट रहे थे शाहरुख खान?
आपको शाहरुख खान की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Social Media
यह विडियो भी देखें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।