herzindagi
adah sharma film story

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है 'द केरल स्टोरी', जानें कब और कहां देख पाएंगे ये फिल्म

'The Kerala Story' OTT: सुदीप्तो सेन की विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। अगर आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो नोट कर लें ये डेट।
Editorial
Updated:- 2024-02-08, 17:10 IST

The Kerala Story: विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अगर किसी फिल्म का विवादों से गहरा नाता रहा है तो वह है 'द केरल स्टोरी'। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद यह फिल्म चर्चा का विषय बनीं तो वहीं दर्शको द्वारा इस फिल्म को काफी सराहा गया। अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर गजब का कमाल दिखाया। इसके साथ ही  इस फिल्म ने भारत में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। हाल ही में इस फिल्म  को लेकर एक खबर सामने आई जिसे सुन आप भी खुश हो जाएंगे। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन में बनी फिल्म बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाली है।

इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी सुदीप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी'

the kerala story ott release date

विवादों से घिरे होने के कारण लोगों ने इस फिल्म को देखने में काफी उत्सुकता दिखाई और दर्शक इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,'द केरल स्टोरी' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर स्ट्रीम होने वाली है। 15 करोड़ की लागत में बनी यह फिल्म जून के महीने में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। लेकिन अभी तक इस बात को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

इसे भी पढ़ें- शादी के 3 साल बाद पेरेंट्स बनने वाले हैं यामी गौतम और आदित्य धर, खास अंदाज में शेयर की प्रेग्नेंसी न्यूज

'द केरल स्टोरी' ने की अब तक इतनी कमाई

when release the kerala story on ott platform

'द केरल स्टोरी' का बॉक्स ऑफिस पर अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 8 करोड़ की कमाई की थी। विवादों की तेजी के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट होती गई। आपको बता दें, कि हॉलीवुड की फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस-10' के बाद से इस फिल्म की कमाई पर प्रभाव पड़ा। इस फिल्म ने अब तक 282.8 करोड़ तक की कमाई की थी। 

यह विडियो भी देखें

'द केरल स्टोरी' की कहानी

the kerala story release date

'द केरल स्टोरी' की कहानी  केरल में रहने वाली तीन महिलाओं के ऊपर बनाई गई है, जो धर्मान्तरित होकर मुस्लिम बन जाती हैं। और चरमपंथी इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) में शामिल हो जाती हैं। यह फिल्म लव जिहाद पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें- जानवरों से है खूब लगाव तो ये 5 सुपरहिट फिल्में जरूर देखें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image credit-IMBD

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।