Best series based on Bihar: देखना चाहते हैं यूपी और बिहार का संगम, जरूर देखें ये 5 सस्पेंसफुल वेब-सीरीज

अगर आप बिहार और यूपी के दबंग और रंगबाजों पर आधारित सीरीज देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर मौजूद इन सीरीज को देखना न भूलें।

web series based in bihar

Crime Web Series Based On UP And Bihar:आज के समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म टेलीविजन और सिनेमाघरों के बाद मनोरंजन का तीसरा सबसे बड़ा मीडियम है। यह प्लेटफॉर्म लोगों के बीच बेहद ही लोकप्रिय है। मूवी देखने के लिए अधिकतर लोग सिनेमाघर की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म को सेलेक्ट करना पसंद करते हैं क्योंकि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर घर बैठे सभी जॉनर की मूवी, सीरीज देखने को मिल जाती हैं। पिछले कुछ समय से यूपी और बिहार के संगम पर आधारित कई सस्पेंस फुल सीरीज रिलीज हुई है। अगर आप यूपी और बिहार पर आधारित वेब सीरीज को देखना चाहते हैं, तो जरूर देखें ये वेब-सीरीज।

खाकी: द बिहार चैप्टर

Khaki the bihar chapter

नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद वेब-सीरीज खाकी-द बिहार चैप्टर की स्टोरी को एक किताब से लिया गया है। इस सीरीज में बिहार पुलिस, राज्य की सियासत, जातिवाद और भेदभाव और बाहुबलियों के बीच के समीकरण को बारीकी से दर्शाया गया है। यह सीरीज रियल स्टोरी पर बेस्ड है, लेकिन इसके कुछ जगहों और किरदारों (90 के दशक की ये 5 शानदार फिल्में) के नाम को बदला गया है।

रंगबाज :'डर की राजनीति'

rangbaj

बिहार की राजनीति पर आधारित रंगबाज 'डर की राजनीति' को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इस सीरीज में कुल 6 भाग है, जो 90 के दशक की राजनीति और दबंगई के इर्द-गिर्द घूमती है। यह कहानी भी रियल स्टोरी पर बेस्ड है।

इसे भी पढ़ें-OTT पर मौजूद साउथ की ये हॉरर फिल्में एक बार जरूर देखें

महारानी

maharani

महारानी सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। इस सीरीज की कहानी एक अशिक्षित महिला रानी के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आएगी। रानी का पति अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री बना देता है।

रक्तांचल

raktanchal

रक्तांचल सीरीज की स्टोरी यूपी के पूर्वांचल पर बेस्ड है, जहां 1980 के दशक क्राइम बढ़ जाता है। इस सीरीज में राजनीति और माफिया (फैमिली ड्रामा से भरपूर मनोरंजक फिल्म) के बीच की सांठगांठ को दिखाया गया है। रक्तांचल सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-Best Bollywood Movies: मूवी देखना है पसंद तो जानें बॉलीवुड की 8 बेस्ट फिल्मों के बारे में

मिर्जापुर

मिर्जापुर सीरीज के चर्चे तो आप ने भी सुने होंगे। इस सीरीज में एक्शन और ड्रामा का जबरदस्त तड़का देखा गया है। मिर्जापुर में पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को फैंस ने खूब सराहा है।

जहानाबाद

jahanabad

जहानाबाद वेब-सीरीज बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी है। यह सीरीज 2005 में हुए जहानाबाद जेल कांड पर बेस्ड रियल स्टोरी है। इस कांड में सैंकड़ों नक्सलियों ने ठंड की रात में जहानाबाद जेल पर हमला बोल दिया था। इन नक्सलियों के पास मशीन गन और राइफल भी मौजूद थीं। इन्होंने जेल के गेट को बम से उड़ा दिया था।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image credit- Wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP