OTT पर मौजूद साउथ की ये हॉरर फिल्में एक बार जरूर देखें

साउथ की हॉरर फिल्में काफी जबरदस्त होती हैं। अकेले देखना आपके लिए भी आसान नहीं होगा।

 

south horror films on ott

अब तक आपने साउथ की एक्शन और थ्रिलर वाली फिल्में देखी होगी। क्या आपने कभी साउथ की हॉरर फिल्में देखा है। अगर नहीं तो आपको हम बताएंगे कि कौन- कौन सी साउथ की हॉरर फिल्में जबरदस्त है। जिसे आप अपनी फैमिली के साथ हिंदी में देख सकते हैं। इन फिल्मों को अगर आप अकेले में देखना चाहते हैं तो भूलकर भी ऐसी गलती ना करें।

(अरुंधति) Arundhati

एक ऐसी राज पर बनी फिल्म (अरुंधति) को जितनी बार देखा जाए उतना कम है। हालांकि इस फिल्म को डरपोक लोग ना ही देखें तो अच्छा होगा। इस फिल्म में एक ऐसे राज की कहानी बताई गई जो खुलने पर कयामत आ जाती है। इस फिल्म में मुख्य किरदार अनुष्का शेट्टी ने निभाया है। उनकी एक्टिंग काफी जबरदस्त है।

(चंद्रमुखी) Chandramukhi

साउथ की यह फिल्म काफी जबरदस्त है। इस फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग मिली हैं। इस फिल्म में रजनीकांत जी ने काफी अच्छी भूमिका अदा किया है। उनकी दमदार एक्टिंग ने इस फिल्म को और भी खास बना दिया है। बता दें कि इस फिल्म का हिंदी रीमेक भी बन चुका है।

गेम ओवर (Game Over)

साउथ की सुपरहिट फिल्म गेम ओवर को काफी ज्यादा पसंद किया गया है। इस फिल्म में हॉरर एक्टिविटी काफी विस्तार से दिखाया गया है। ऐसे में आप भी इस फिल्म को विकेंड पर अपने पार्टनर के साथ देख सकते हैं।(इन स्टार्स ने असल जिंदगी में किया भूतों का अनुभव)

इसे भी पढ़ें:Best Bollywood Movies: मूवी देखना है पसंद तो जानें बॉलीवुड की 8 बेस्ट फिल्मों के बारे में

भागमती (Bhaagamathie)

साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म भागमती अगर आपने नहीं देखा है तो इस फिल्म को एक बार जरूर देखें। इस फिल्म में अनुष्का शेट्टी, उन्नी मुकुंदन, जयराम, उषा सारथ, विद्युलेखा रमन नजर आते हैं। करप्ट पॉलिटिशियन पर बनी यह फिल्म काफी भयानक है।

इसे भी पढ़ें:2023 में फैमिली ड्रामाज से भरपूर मनोरंजक फिल्मों ने दिलाई 90s की याद, थिएटर्स में एक बार फिर लौटे लोग

काशमोरा (Kaashmora)

काशमोरा एक बेहतरीन हॉरर-फैंटेसी फिल्म है। इस फिल्म को साउथ के टैलेंटेड डायरेक्टर गोकुल ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे भूतिया साजिश रची जाती हैं। इस फिल्म को भी आप देख सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP