तीन हजार में 200 ट्रिप का मतलब क्या है? रोड ट्रिप की हैं शौकीन तो टोल टैक्स का पूरा गणित जान लें

How 200 Trips are Counted in FASTag Pass: लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्री इस पास से मिलने वाले फायदों के बारे में जानना चाहते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली से लखनऊ की यात्रा करने की योजना बना रही हैं, तो क्या 3,000 रुपये वाला टोल पास आपके काम आएगा? यह सवाल इन दिनों कई यात्रियों के मन में है। दरअसल, दिल्ली से लखनऊ की दूरी लगभग 531 किलोमीटर है और इस रास्ते में कई टोल प्लाजा भी आते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या इतना लंबा सफर 200 ट्रिप की सीमा में शामिल होगा या नहीं।
what is the meaning of 200 trip toll pass know short routes or long drives where can you actually use

How FASTag 200 Trip Count with Pass: एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी। क्योंकि, केंद्र सरकार 15 अगस्त 2025 से एक नया टोल पास नियम लागू करने जा रही है, जिसमें 3,000 रुपये में सालाना फास्टैग पास मिलेगा। इस पास के जरिए आप 200 ट्रिप तक पूरे देश के राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर कर सकेंगे। यह पास केवल प्राइवेट गाड़ियों पर ही लागू होगा, जैसे कार, जीप, वैन जैसे वाहन। ऐसे में लंबे रूट पर सफर करने वाली महिलाएं या रोड ट्रिप पसंद करने वाली महिलाओं के मन में यह सवाल आ रहा है कि 200 ट्रिप का मतलब क्या है? 200 ट्रिप किस हिसाब से इस पास में गिने जाने वाले हैं। अगर आपके भी मन में यह सवाल आ रहा है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 200 ट्रिप के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

3000 रुपये में 200 ट्रिप का क्या मतलब है? (200 Trip With Toll Pass Meaning)

200 ट्रिप का अर्थ 200 बार टोल से गुजरना है। अगर एक ट्रिप में 10 टोल आते हैं, तो इसे 10 ट्रिप माना जाएगा। उदाहरण के लिए आप दिल्ली से मुंबई जा रहे हैं और वापस इसी रूट से दिल्ली आ रहे हैं। ऐसे में मुंबई जाते हुए रास्ते में 8 टोल पड़े और वापस मुंबई से दिल्ली आते हुए भी 8 टोल पड़े। इस तरह 8+8 यानी 16 ट्रिप माने जाएंगे। अब 200-16 यानी 184 ट्रिप आपके पास बचे हैं। आप 184 बार और टोल से गुजर सकती हैं।

  • इसे आप इस तरह से भी समझ सकती हैं कि आप 1 साल में जितनी बार टोल से आते-जाते हुए गुजरेंगी वह 200 ट्रिप में काउंट होगी। एक टोल से गुजरना 1 ट्रिप कहलाएगा। 200 टोल से गुजरना 200 ट्रिप कहलाएगा।
what is the meaning of 200 trip toll pass know short routes or long drives where can you actually use2

अगर 1 साल में 200 ट्रिप नहीं हुआ तो क्या रिफंड मिलेगा? (What happens if I dont Complete 200 Trips)

200 Trips Toll Pass Explained: सबसे पहले आपको यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह पास केवल 1 साल के लिए ही वैलिड होगा। एक साल में अगर आप 200 ट्रिप नहीं कर पाते हैं, तो इसका अर्थ यह नहीं है कि आप अगले साल में यह पैसे एड हो जाएंगे। आप एक साल में 200 ट्रिप पूरा करें या नहीं, अगले साल पास के लिए आपको फिर से अप्लाई करना होगा। इसलिए, यह पास उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो लंबी दूरी की यात्रा करते हैं या जिन्हें साल में कई बार टोल से गुजरना पड़ता है।

क्या यह पास देश के किसी भी टोल पर काम करेगा? (Will 3000 rs FASTag Pass Work at Every Toll)

what is the meaning of 200 trip toll pass know short routes or long drives where can you actually use

जी हां, आप देश में कितनी भी लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं, यह पास हर टोल पर काम करेगा। अगर आप लंबी दूरी जैसे दिल्ली से चेन्नई, दिल्ली से मुंबई या यूपी से मुंबई भी जा रहे हैं, तो भी आप इस पास का प्रयोग कर सकती हैं। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को अब बार-बार फास्टैग रिचार्ज करने की झंझट में नहीं पड़ना होगा। अब वह एक पास पास बनवाएंगे और पूरे साल कहीं भी यात्रा कर सकते हैं। पहले जहां लोग दिल्ली से मुंबई जाने के लिए एक तरफ के 2000 रुपये तक टोल पर खर्च कर देते थे, वह अब पास बनाकर आराम से यात्रा कर सकते हैं। बता दें कि इसके पहलेफास्टैग रिचार्ज को लेकर नए नियमलाए गए थे, लेकिन अब यात्रियों के लिए नई पास की सुविधा दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें:IRCTC से ऐसे करें ट्रेन का पूरा कोच बुक, जानें कितने रुपये देने होंगे?

साल खत्म होने से पहले ही 200 ट्रिप पूरा हो जाने के बाद क्या होगा? (What happens if 200 Trips are Completed Before Year)

what is the meaning of 200 trip toll pass know short routes or long drives where can you actually usess

अगर 200 ट्रिप पूरा हो जाता है, तो आपको टोल फीस के हिसाब से फिर से फास्टैग रिचार्ज करके यात्रा करना होगा। एक साल में 2 बार आप टोल पास बनवा सकते हैं या नहीं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। लेकिन 1 साल में पहले ही 200 ट्रिप पूरा कर लिया है, तो आपको फास्टैग रिचार्ज करके यात्रा करना होगा।फास्टैग पास रिचार्जके लिए नई सुविधा भी लाई जाएगी, जिससे यात्रियों को पास प्राप्त करने में परेशानी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें-Toll Tax New Rule: FASTag को बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से बच सकते हैं आप, जानें क्या नया नियम ला रही है सरकार

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP