herzindagi
traveling tips for coorg

मानसून में कूर्ग घूमते समय इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपने मानसून के मौसम में कूर्ग घूमने का मन बनाया है तो ऐसे में आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। इससे आप अपनी ट्रिप बेहतर तरीके से एन्जॉय कर पाएंगी।
Editorial
Updated:- 2023-07-21, 18:18 IST

मानसून के मौसम में अक्सर हमें बाहर घूमने का मन होता है। कई बार हम बस यूं ही कार लेकर लॉन्ग ड्राइव पर निकल जाते हैं। मानसून में बाहर घूमने का अपना एक अलग ही आनंद होता है। हालांकि, अगर आपने कहीं दूर जाने या फिर हॉलिडे एन्जॉय करने का मन बनाया है तो ऐसे में कूर्ग जाना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। मानसून के मौसम में कूर्ग आपको बेहद ही रिफ्रेशिंग फील करवाता है। 

कूर्ग को साउथ इंडिया से सबसे पॉपुलर हिल स्टेशनों में से एक माना जाता है। यूं तो आप साल में कभी भी कूर्ग घूमने का मन बना सकते हैं, लेकिन मानसून के मौसम में यहां पर घूमना काफी अच्छा माना जाता है। कूर्ग में जून से सितंबर तक मानसून रहता है। यह क्षेत्र काफी हरा-भरा है और इसलिए बारिश के दिनो में यहां की सुंदरता कई गुना बढ़ जाती है। हालांकि, मानसून में यहां पर घूमते समय आपको कुछ बातों का खासतौर पर ध्यान रखना होता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको कूर्ग घूमते समय ध्यान रखना चाहिए-

कपड़ों की पैकिंग पर दें ध्यान

Tips For Traveling To Coorg In Monsoon

अगर आपने मानसून के मौसम में कूर्ग घूमने का मन बनाया है तो ऐसे में आपको अपने कपड़ों की पैकिंग पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। बेहतर होगा कि आप हल्के रेनकोट या पोंचो, वाटरप्रूफ जूते और जल्दी सूखने वाले कपड़े पैक करें। इसके अलावा, छाते भी बारिश के दौरान काफी काम आ सकते हैं।

मौसम को लेकर रहें अपडेट

is it safe to travel to Coorg in monsoon

मानसून में कूर्ग घूमना यकीनन एक अच्छा विचार है, लेकिन फिर भी घर से निकलने से पहले इंटरनेट की मदद से मौसम की जानकारी लेते रहें। दरअसल, मानसून के मौसम के दौरान कूर्ग में भारी वर्षा होती है, जिससे सड़कें बंद हो सकती हैं या फिर आपको अन्य परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

प्लॉन करें एक्टिविटीज

यूं तो कूर्ग में करने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन अगर आपको ट्रैकिंग आदि करना अच्छा लगता है तो आपको मानसून में वहां नहीं जाना चाहिए। मानसून में भारी वर्षा के कारण ट्रैकिंग जैसी आउटडोर एक्टिविटीज करना सेफ नहीं माना जाता है। बेहतर होगा कि आप मौसम के हिसाब से अपना कूर्ग टूर प्लॉन करें। आप कॉफी बागानों में घूमने से लेकर वॉटरफॉल देखना, म्यूजियम घूमना और लोकल मार्केट्स को एक्सप्लोर करने पर अधिक फोकस करें। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- गाजियाबाद से कुछ ही दूरी पर हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन्स, मानसून में करें ट्रैवल

लोकल ड्राइवर को करें हायर

अगर आप चाहते हैं कि मानसून में कूर्ग घूमते समय आपको किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े तो ऐसे में आपको एक लोकल ड्राइवर को हायर कर लेना चाहिए। दरअसल, मानसून के मौसम में कूर्ग की सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं, इसलिए वाहन चलाना काफी रिस्की हो सकता है। ऐसे में स्थानीय ड्राइवर की मदद लेना काफी अच्छा रहता है, क्योंकि वह इलाके और सड़क की कंडीशन की जानकारी रखता है। 

इसे जरूर पढ़ें- मानसून में ऐसे करें घर की सफाई

जरूरी चीजें करें कैरी

चूंकि आप मानसून में कूर्ग घूमने के लिए जा रहे हैं, इसलिए आपको कुछ जरूरी चीजों को अपने साथ अवश्य रखना चाहिए। रेन गियर के अलावा, इनसेक्ट रिपेलेंट, सनस्क्रीन और फर्स्ट एड किट ले जाना न भूलें। मानसून के मौसम में मच्छरों का प्रकोप अधिक होता है, और बादल वाले दिनों में भी धूप तेज हो सकती है। इसलिए, आपको अपने टूर के दौरान इन सभी चीजों की आवश्यकता पड़ सकती है।

तो अब आप भी इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें और मानसून में कूर्ग घूमने का पूरा लुत्फ उठाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।