भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बच्चों को कहीं घुमाने का प्लान बना रही हैं, तो इन सेफ्टी टिप्स को करें फोलो

भले ही इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद को लेकर लोग परेशान है। लेकिन छोटे बच्चों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, वह फिर भी माता-पिता से कहीं घूमने की जिद कर रहे हैं।
safety tips for travel with kids during india pak wars and conflicts

बच्चों के समर वेकेशन की शुरुआत हो गई है और माता-पिता से घूमने की जिद करने लगे हैं। लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए, माता-पिता को बच्चों को कहीं घुमाने लेकर जाना सेफ नहीं लग रहा है। सीमा पर हो रही लगातार हलचल को देखते हुए माता-पिता के मन में डर भर गया है। यही कारण है कि लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि यात्रा कैसे की जाए, अगर आप भी बच्चों को कहीं घुमाने लेकर जाना चाहती हैं, लेकिन तनावपूर्ण माहौल के चलते प्लान कैंसिल करना चाहती हैं, तो परेशान न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसको अगर फॉलो करते हैं तो यात्रा में परेशानी नहीं होगी।

बच्चों के साथ घूमने के लिए इन सेफ्टी टिप्स को करें फॉलो

safety tips for travel with kids during india pak wars and conflicts44

  • अगर आप इस समय घूमने का प्लान बना रही हैं, तो सबसे पहले लोकेशन का सही चयन बहुत ज्यादा जरूरी है। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारत के कई हिस्सों में इस हालात ज्यादा खराब है, ऐसे में उन जगहों पर घूमने जाना सही नहीं होगा। पंजाब, राजस्थान, गुजरात और जम्मू-कश्मीर घूमने जाने से बचें।
  • किसी भी शहर में घूमने का प्लान बना रहे हैं और बच्चे भी साथ हैं, तो कोशिश करें कि रात में जल्दी होटल में पहुंच जाएं। दिन में घूमने के बाद शाम होते ही वापस अपने होटल पहुंच जाएं।।
  • इसके साथ ही, लगातार खबरों का अपडेट जानते रहे, क्योंकि सरकार द्वारा समय-समय पर लोगों की सेफ्टी के लिए एडवाइजरी जारी हो रही है। इससे आपको अपने शहर के बारे में भी अपडेट पता चलता रहेगा।

safety tips for travel with kids during india pak wars and conflicts55

  • बच्चों के साथ घूमने निकलें है, तो कोशिश करें कि अपने साथ खाना और पानी रखें। क्योंकि, अगर कोई मुसीबत आती है और आप कहीं फंस जाते हैं, तो इससे आपको मदद मिल सके।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने वाले लोगों के लिए इस समय जरूरी है कि वह अपने शहर से ज्यादा दूर घूमने का प्लान न करें। अगर बच्चे घूमने की ज्यादा जिद् कर रहे हैं, तो आप आस-पास के शहरों में घूमकर वापस अपने शहर आ जाएं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP