जब भी हिल स्टेशन की बात होती है तो उत्तराखंड और हिमाचल की याद आती है जबकि इन दोनों राज्यों के अलावा तमिलनाडु में भी एक ऐसा हिल स्टेशन है जहां जन्नत बसती है। इस हिल स्टेशन के बारे में कम लोग जानते हैं इस वजह से यहां भीड़-भाड़ भी कम रहती हैं इसलिए आप यहां पर खूबसूरत पलों के साथ-साथ सुकून भरे पल भी बिता सकती हैं।
तो चलिए आपको बताते हैं उस हिल स्टेशन का नाम। कोडैकानल हिल स्टेशन है जो तमिलनाडु में स्थित है।
कोडैकानल जरूर जाएं मानसून के बाद
अगर आप मानसून के बाद किसी हिल स्टेशन पर जाने का प्लान बना रही हैं तो कोडैकानल हिल स्टेशन जरूर जाएं। मानसून के बाद हिल स्टेशनों की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। इस मौसम में आपको कोडैकानल में खूबसूरत नीलकुरिंजी के फूल देखने को मिलेंगे जोकि कई सालों बाद खिलते हैं। अगर आप इस समय में साउथ में कहीं घूमने का प्लान बना रही हैं तो कोडैकानल जरूर जाएं।
कोडैकानल में इन्हें देखना ना भूलें
वैसे तो कोडैकानल में घूमने लायक बहुत कुछ है लेकिन इन कुछ खास जगहों को देखें बिना कोडैकानल का ट्रिप अधूरा है। कोकर का वाक, कोडैकानल झील, सिल्वर कास्टेड फाल्स, बरयंत पार्क ये 4 जगहें हैं जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।
कोडैकानल घूमने के लिए परफेक्ट टाइम
हिल स्टेशन होने की वजह से कोडैकानल में सालभर सुहाना मौसम रहता है और इसलिए आप यहां के लिए किसी भी वक्त ट्रिप प्लान कर सकती हैं लेकिन मानसून के बाद यहां कुछ अलग ही नजारा होता है। अगर आप मानसून के बाद कोडैकानल जाएं तो ज्यादा अच्छा होगा।
सर्दियों में कोडैकानल का तापमान 30 डिग्री से 8 डिग्री तक रहता है। दिसबंर और जनवरी में शाम के वक्त ठंड थोड़ी ज्यादा होती है इसलिए गरम कपड़े ले जाना ना भूलें। अगर आप जनवरी में कोडैकानल जाएं तो वहां पोंगल के त्योहार में शामिल जरूर हों। वैसे आप यहां मार्च में भी जा सकती हैं क्योंकि यहां तेज गर्मी नहीं पड़ती है।
Recommended Video
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों