जानिए कश्मीर के इस पोस्ट ऑफिस में क्या है अनोखा ?

वैसे तो इंडिया में बहुत पोस्ट ऑफिस हैं लेकिन कश्मीर का ये पोस्ट ऑफिस अनोखा है।

floating post office kashmir

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की वादियों की तारीफ तो आपने सुनी होगी पर क्या आपको डल झील में स्थित ‘फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस’ के बारे में पता है। इस ‘फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस’ में वो सारे कामकाज होते हैं जो दूसरे पोस्ट ऑफिस में होते हैं लेकिन यह पोस्ट ऑफिस नदी में तैरता रहता है। जो भी टूरिस्ट कश्मीर घूमने आते हैं वे इसे देखने के लिए यहां जरूर आते हैं।

दुनिया की सबसे बड़ी पोस्ट ऑफिस सर्विस इंडिया में है और इंडिया में 1,55,015 पोस्ट ऑफिस हैं। नदी में तैरने वाले इस अनौखे पोस्ट ऑफिस की मुहर पर तारीख और पते के साथ शिकारा चला रहे नाविक की तस्वीर बनी होती है।

floating post office kashmir

‘फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस’ की दिलचस्प बातें

वैसे तो ये पोस्ट ऑफिस अंग्रेजों के जमाने का है लेकिन इसे नया नाम ‘फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस’ साल 2011 में दिया गया है। पहले इस पोस्ट ऑफिस का नाम ‘नेहरू पार्क पोस्ट ऑफिस’ था लेकिन 2011 में रहे चीफ पोस्ट मास्टर जान सैम्युअल ने इसका नाम फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस रखवाया। अगस्त 2011 में स्टेट के एक्स चीफ मिनिस्टर उमर अब्दुल्ला ने इसका उद्घाटन किया था।

Read More: कोलकाता से पहले इंडिया के इन दो राज्यों में हैं फेमस प्लोटिंग मार्केट्स

‘फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस’ एक हाउसबोट में बना हुआ है और उसमें दो कमरे हैं। एक कमरा पोस्ट ऑफिस के तौर पर काम करता है और दूसरा कमरा म्यूजियम के तौर पर। म्यूजियम में इंडियन पोस्ट ऑफिस की हिस्ट्री से जुड़ी चीजें देखने के लिए रखी गई हैं।

जब कश्मीर के ‘फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस’ की बात होती है तो सुनने में ऐसा लगता है कि जैसे ये पोस्ट ऑफिस सिर्फ सजावट के लिए होगा लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। डल झील में रुकने वाले कई टूरिस्ट और यहां के स्थानीय लोग यहां से अपने रिलेटिव को पोस्ट भेजते हैं। यहां के लोकल लोग इस पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम का भी Benefits लेते हैं। साल 2014 की बाढ़ में यह पोस्ट ऑफिस संकट में घिर गया था। बाढ़ के दौरान राहत और बचाव दल के जवानों ने इस पोस्ट ऑफिस को एक जगह अंकुश लगाकर बांध दिया था। बाढ़ थमने के बाद इस पोस्ट ऑफिस को दोबारा डल झील में वापस लाया गया। ‘फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस’ के बारे में जानने के बाद आपको भी लग रहा होगा कि जब भी कश्मीर ट्रेवल करने का मौका मिलेगा आप डल झील में स्थित इस पोस्ट ऑफिस को देखने जरूर जाएंगे और हो सकता है कि यादगार के तौर पर अपने किसी रिलेटिव को वहां से डाक भी भेजे।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP