herzindagi
confirmed ticket  transfer

ट्रेन की कन्फर्म टिकट ऐसे होती है किसी दूसरे को ट्रांसफर

अगर आप अपनी ट्रेन की कन्फर्म टिकट किसी दूसरे को ट्रांसफर करना चाहती हैं तो आप ऐसा कर सकती हैं।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-09-03, 13:54 IST

अगर आप अपनी ट्रेन की कन्फर्म टिकट किसी दूसरे को ट्रांसफर करना चाहती हैं तो आप ऐसा कर सकती हैं। दरअसल अगर आपका कहीं जाने का प्रोग्राम है लेकिन किसी वजह से आपका जाना नहीं हो पा रहा है तो आप अपने बदले अपनी बहन, भाई, पति या फिर पेरेंट्स को भेज सकती हैं लेकिन उसके लिए कुछ नियम हैं जो आपको फॉलो करने होंगे। 

इंडियन रेलवे के जरिए ट्रेवल करने वाले लोगों के लिए ये बहुत बड़ी परेशानी थी अपनी कन्फर्म टिकट किसी और को ट्रांसफर ना कर पाना लेकिन अब आप ट्रेन चलने के 24 घंटे पहले अपनी कन्फर्म टिकट को किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर सकती हैं लेकिन इसके लिए कुछ नियम हैं। 

confirmed ticket  transfer

ट्रेन की कन्फर्म टिकट करें किसी दूसरे को ट्रांसफर 

इंडियन रेलवे की वेबसाइट के अनुसार कन्फर्म टिकट को केवल अपने परिवार के किसी सदस्य को ही ट्रांसफर कर सकती हैं जिसमें पति, भाई-बहन या फिर पेरेंट्स शामिल हैं। इसके अलावा कोई सरकारी कर्मचारी अपनी टिकट दूसरे सरकारी कर्मचारी और किसी मान्यता प्राप्त एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का स्टूडेंट किसी दूसरे स्टूडेंट को अपनी टिकट ट्रांसफर कर सकता है। 

confirmed ticket  transfer

कन्फर्म टिकट को ट्रांसफर करने का तरीका 

इंडियन रेलवे की टिकट कन्फर्म टिकट को केवल 24 घंटे पहले ही ट्रांसफर किया जा सकता है और केवल एक बार ही ट्रांसफर रिक्वेस्ट दी जा सकती है। साथ ही याद रखें इस तरह की रिक्वेस्ट कुल ग्रुप मेंबर्स के 10 फीसदी से ज्यादा नहीं हो सकती हैं।

 

अगर किसी मान्यता प्राप्त एजुकेशन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट को अपनी टिकट ट्रांसफर करवानी है तो उसे अपने प्रिंसिपल या इंस्टीट्यूट के प्रमुख से लिखवाकर लाना होगा। 

किसी सरकारी कर्मचारी के मामले में 24 घंटे पहले टिकट ट्रांसफर की अनुमति मिल सकती है ऐसे मामले में टिकट ट्रांसफर किसी दूसरे सरकारी कर्मचारी के नाम पर हो सकती है। 

यह विडियो भी देखें

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।