herzindagi
three day trip in jharkhand under

Summer Vacation में परिवार के साथ झारखंड जाएं घूमने, इस तरह 15 हजार में प्लान करें 3 दिन का ट्रिप

अगर परिवार के साथ बजट में ट्रिप प्लान करना है, तो सबसे पहले आपको ऐसी लोकेशन का चुनाव करना चाहिए, जहां आपको होटल और ट्रैवल पर ज्यादा खर्चा न करना पड़े। कम बजट में घूमने के लिए भारत में झारखंड सबसे अच्छी जगहों में से एक है।  
Editorial
Updated:- 2024-05-16, 13:17 IST

बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों में लगभग हर कोई कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाता है। अक्सर लोग बच्चों को कहीं घुमाने के नाम पर उन्हें अपने रिश्तेदारों के घर ले जाते हैं। लेकिन इस बार अगर आप भी बच्चों के साथ किसी खास और अच्छी जगह घूमने जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।

इन गर्मियों की छुट्टियों में आप झारखंड घूमने का प्लान बना सकते हैं। कम बजट में ट्रिप प्लान करने वाले लोगों के लिए यह जगह बेस्ट है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको झारखंड ट्रिप से जुड़ी खास जानकारी देंगे।

झारखंड में घूमने के लिए अच्छी जगहें (Famous Places in Jharkhand)

Famous Places in Jharkhand)

झारखंड में आपको घूमने के लिए बहुत सारी जगहें मिल जाएंगी। यहां इतनी सुंदर जगहें हैं कि आप समझ नहीं पाएंगे कि 3 दिन के ट्रिप में आप कहां-कहां घूमने जाएं। झारखंड में देवघर, रांची, जोन्हा फॉल, हिरनी फॉल, दशम फॉल, पंचघाघ और टैगोर हिल जैसी कई जगहें घूमने के लिए अच्छी हैं। यहां 12 ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक बैद्यनाथ मंदिर भी स्थित है। यह भारत में गर्मियों की छुट्टियों में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

इसे भी पढ़ें- Summer Vacation में बच्चों के साथ जाना चाहते हैं किसी ठंडी जगह, तो इन 3 जगहों पर घूमने का बना लें प्लान

कम बजट में झारखंड ट्रिप कैसे प्लान करें?

Budget trip in jharkhand

  • आप देश के किसी भी शहर से आ रहे हों, आपको झारखंड के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी। क्योंकि आप अपने परिवार के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं, इसलिए ट्रेन से सफर करना आपके लिए बेस्ट है।
  • अगर आप ऑफिस से ज्यादा दिन की छुट्टी नहीं लेना चाहते हैं, तो आप केवल एक दिन की छुट्टी लेकर 3 दिन घूमने जा सकते हैं।
  • आप शनिवार, रविवार और सोमवार के दिन घूमने जाएं ।
  • परिवार के साथ आप शुक्रवार रात को ऑफिस से निकलने के बाद ट्रेन पकड़ें।
  • अगर स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो इसके लिए प्रति व्यक्ति आपको 600 से 700 रुपये देने होंगे।
  •  इस तरह 3 लोगों को झारखंड जाने के लिए ट्रेन टिकट पर 2100 रुपये लगेंगे।
  • आने जाने के ट्रेन टिकट का खर्च 3 लोगों का 4200 रुपये तक आएगा।
  • झारखंड गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- जानिए झारखंड से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स

 

होटल का खर्च

trip in jharkhand

  • अगर आप एक रात होटल में रहते हैं, तो 3 लोगों के एक दिन के होटल का खर्च 2000 रुपये तक आएगा।
  • आप हॉस्टल में रहने का प्लान बना सकते हैं, क्योंकि इसके लिए आपको 500 से 600 रुपये तक एक रात के लिए देने होंगे। इस तरह 2 रात होटल में गुजारने पर आपको 1200 रुपये तक देने होंगे।
  • 2 रात इसलिए क्योंकि आप शनिवार, रविवार और सोमवार झारखंड घूमने के बाद सोमवार की रात ही वापस अपने शहर के लिए टिकट ले लें। इससे आपको तीसरे दिन होटल पर खर्च नहीं करना पड़ेगा।
  • अब तक आपका झारखंड ट्रेन से आने जाने का खर्च और होटल में 2 दिन ठहरने का खर्च 5400 रुपये तक आया है।

घूमने और खाने का खर्च

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JHARKHAND BLOGS | जोहार 🙏 (@jharkhandblogs)

15000 में से अब तक आपने 5400  रुपये खर्च किए हैं। इसके बाद आपके पास कुल 9600 रुपये के करीब पैसे बचे हैं। इसे आप घूमने-फिरने और खाने पर खर्च कर सकते हैं। आप अपने साथ खाने की कुछ चीजें  साथ लेकर जा सकते हैं, जो झारखंड में आपको नाश्ते के समय काम आएगा।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।