दिल्ली की एक महिला की मंगलवार शाम 900 फीट की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ महाराष्ट्र के माथेरान गई हुई थी और वहां सेल्फी ले रही थी। वैसा ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब सेल्फी लेते वक्त कोई हादसा हुआ हो। आजकल के युवाओं में सेल्फी लेने का क्रेज बहुत है। महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं हैं। खासतौर पर कोई ऐसी जगह जो सामान्य जगह से कुछ अलग हो वहां पर खड़े होकर शेल्फी लेने में सभी को कुछ ज्यादा ही मजा आता है।
दरअसल सेल्फी लेकर लोगों में उसे सोशल मीडिया पर अपडेट करने का भी क्रेज। मगर यही सेल्फी आपके लिए खतरा बन सकती है। खासतौर पर अगर आप किसी ऐसे स्थान पर खड़े होकर सेल्फी ले रही हैं जो काफी हाइट पर है या फिर बहते हुए पानी के आसपास खड़े हो कर आप सेल्फी ले रही हैं तो आप हादसे की शिकार हो सकती हैं। इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां पर अगर आपने सेल्फी लेने की कोशिश की तो आपके साथ कुछ भी हो सकता है।
बीच पर न लें सेल्फ
अगर आप बीच पर हॉलीडेज प्लान कर रही हैं तो आपको इस बात को ख्याल जरूर रखना चाहिए कि बीच पर पहुंच कर आप बेहद सावधानी के साथ तस्वीरें लें। दरअसल समुद्र में आती और जाती हुई लहरों में इतनी फोर्स होती है कि वह आपको अपने साथ बहा कर ले जा सकती हैं। इतना ही नहीं अगर आपको तैरना आता भी है तो तेज बहाव में आप तैर नहीं सकतीं। कई बार इस स्थिती में डूबने का भी डर रहता है।
रोप वे पर न लें सेल्फी
पहाड़ों और बीच की तरह रोप वे पर भी सेल्फी न लें। हालाकि अब ज्यादातर स्थानों पर रोप वे में बंद ट्रॉलियां ही चलती हैं मगर अब भी कुछ ऐसा स्थान मौजूद हैं जहां पर ओपन ट्रॉलियां ही चलती हैं। अगर आप ओपन ट्रॉली में हैं तो भूल से भी सेल्फी लेने की कोशिश न करें। क्योंकि थोड़ा भी बैलेंस बिगड़ा तो ट्रॉली से आप गिर भी सकती हैं।
पहाड़ों पर सेल्फी लेने में है खतरा
हरे भरे पहाड़ दिखने में जितने खूबसूरत होते हैं वास्तव में सावधानी हटने पर उतने ही खतरनाक भी हो जाते हैं। खासतौर पर अगर आप किसी ऐसे पहाड़ी इलाके में हैं जहां खाई हैं, वहां सावधानी की ज्यादा जरूरत होती है। दरअसल कई लोग सेल्फी के इतने दीवाने होते हैं कि पहाड़ी के एक दम किनारे पर जा कर खड़े हो जाते हैं और फिर पहाड़ों की गहराइयों को कैमरे पर कैप्चर करने की कोशिश करते हैं। ऐसे में पैर फिसलने का डर रहता है। अगर आप खूबसूरत वादियों का मजा लेना चाहती हैं तो सेल्फी के दौरान थोड़ी सावधानी बरतें ओर पहाड़ी के किनारों पर न जाएं।
भीड़ में न लें सेल्फी
अगर आप किसी मंदिर, मॉन्यूमेंट या फिर किसी ऐसे स्थान पर हैं जहां कई यात्री हैं वहां पर भी सेल्फी लेने की गलती न करें। दरअसल भीड़ में कभी भी आप अपना बैलेंस खो सकती हैं और जिससे आपको चोट लग सकती हैं। इसलिए ध्यान रखें जहां भीड़ हो वहां पर कभी भी तस्वीर लेने का प्रयास न करें।
गोवा में बने हैं नो सेल्फी जोन
सेल्फी लेने के चक्कर में गोवा में बहुत से लोग अपनी जान तक गंवा देते हैं। इस सिलसिले को रोकने के लिए गोवा के 24 स्थानों को नो सेल्फी जोन घोषित किया जा चुका है। इसमें बागा रिवर, डोना पॉला जेटी, सिंकरीम किला , अंजुना, मोरजिम, अश्वेम , आरमोबल के अलावा उत्तरी गोवा में बमबोलिम और सीरिदाओ के बीच के एरिया को भी 'नो सेल्फी ज़ोन' डिक्लेयर कर दिया गया है।
सेल्फी से जुड़ी रोचक घटनाएं
- सितम्बर 2016 में ही जापान से भारत आई एक टूरिस्ट महिला ताजमहल की सीढ़ियों पर सेल्फी लेने के चक्कर में फिसल गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई यह इंडिया में हुई सेल्फी डेथ की लिस्ट में शामिल हो गई।
- 2015 में इलाहाबाद में कुंभ के दौरान भी सरकार को नो सेल्फी ज़ोन बनाना पड़ा था ताकि उस भीड़-भाड़ में भी लोग सेल्फी लेने के चक्कर में परेशानी न खड़ी कर दें।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों