किसी ट्रिप पर जाने से पहले जरूर देख लें टीवी की बहुओं का ट्रेवल अवतार

टीवी की फेमस ‘मासी सा’ का नया लुक देख आप हो जाएंगे हैरान क्योंकि मासी सा ने हेयर स्टाइल या फिर साड़ी का कलर चेंज नहीं किया है बल्कि उनका एक नया ही अवतार सामने आया है।

 

tv bahu travel avtaar

टीवी की फेमस ‘मासी सा’ का नया रुक देख आप हो जाएंगे हैरान क्योंकि मासी सा ने हेयर स्टाइल या फिर साड़ी का कलर चेंज नहीं किया है बल्कि उनका एक नया ही अवतार सामने आया है।

दरअसल टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘Tu Suraj Main Sanjh Piya Ji’ में मासी सा का रॉल प्ले करने वाली सादिया सिद्दीकी की सोशल मीडिया पर नई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें उनका बेहद ही बोल्ड ट्रेवल लुक नजर आ रहा है। उन फोटो में सानिया ने हॉट स्विमसूट पहना हुआ है।

इनका ट्रेवल का लुक देख आप भी सोच में पड़ जाएंगी कि क्या ये वही सादिया हैं जो सीरियल में ट्रेडिशनल लुक में नजर आती थीं।

tv bahu travel avtaar inside

इन दिनों ‘Tu Suraj Main Sanjh Piya Ji’ की टीम बैंकॉक में है और वहीं समंदर के किनारे सीरियल की शूटिंग चल रही है।

शो में हमेशा से साड़ी में सजी धजी नजर आने वाली संस्कारी सादिया सिद्दीकी को इस नए अवतार के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “जब आप साड़ी पहनते हैं तो आपके शरीर की सारी परेशानियां छिप जाती हैं लेकिन जब आप स्विम सूट पहनते हैं तो सब नजर आता है। आपकी बॉडी को अच्छे शेप में नजर आना होता है। जब मुझे स्विम सूट पहनने के बारे में बताया गया था तो मैंने जिम जाकर वर्कआउट करना शुरू कर दिया था। मैंने अपनी डाइट पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया था।“

Read more: बिग बॉस का हिस्सा बनने से पहले जानिए हिना खान कहां-कहां कर चुकी हैं ट्रेवल

सानिया अपनी रियल लाइफ में भी इतनी ही बोल्ड नजर आती हैं। अगर आप सोशल मीडिया पर उनकी ट्रेवलिंग की कुछ तस्वीरें देखेंगे तो आपको इस बात का अंदाजा हो जाएगा कि टीवी सीरियल पर सिर पर पल्लू रखे हुए नजए आने वाली मासी, सांस और बहू उनकी रियल लाइफ में कितनी बोल्ड हैं। साथ ही उनका ट्रेवल लुक देख आप भी inspire हो जाएंगी।

Big Boss 11 contestants भी कुछ कम नहीं

tv bahu travel avtaar shilpa

Big Boss 11 की contestants हिना खान और शिल्पा शिंदे भी कुछ कम नहीं। ‘Yeh Rrishta Kya Kehlata Hai’, ‘Bhabi Ji Ghar Par Hai’ जैसे टीवी सीरियल में साड़ी में नजर आने वाली बहुएं का ट्रेवल लुक बेहद ही हैरान कर देने वाला है।

tv bahu travel avtaar hina khan actress

अगर आप Instagram पर अक्षरा यानी हिन खान की पिक्चर्स देखेंगें तो आप समझ जाएंगे कि वो कितनी बड़ी ट्रेवल लवर हैं। हिना को स्पेन और गोवा बहुत ज्यादा पसंद है और वो अपने उनके ट्रेवल पार्टनर मतल्ब उनके बॉयफ्रेंड के साथ कई ट्रिप कर चुकी हैं। इस बात का अंदाजा भी आपाको उनका इंस्टाग्राम देख के हो जाएगा। साथ ही शिल्पा शिंदे की ट्रेवल लुक के क्या कहने?

Bigg Boss 7 की contestant भी कुछ कम नहीं

tv bahu travel avtaar ratan

‘Santoshi Maa’ और ‘Agle Janam Mohe Bitiya Na Kijo’ जैसे फेमस टीवी शो में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करने वाली रतन राजपूत का ट्रेवल लुक भी बेहद ही ग्लैमरस है। वैसे रतन राजपूत Bigg Boss 7 की contestant रह चुकी है।

वैसे टीवी की बहुएं जब Bigg Boss के घर का हिस्सा बनती हैं तब भी उनका ग्लैमरस अवतार नजर आ जाता है।

ये बहुएं भी किसी से कम नहीं

tv bahu travel avtaar rashmi

‘Dil Se Dil Tak’ टीवी शो में लीड रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस रश्मी देसाई का ट्रेवल लुक भी कुछ कम inspiring नहीं है। वैसे तो इन्हें ज्यादातर सीरियल में सूट या फिर साड़ी में देखा जाता है लेकिन इनका ट्रेवल लुक बेहद ही बोल्ड है।

अगर आप किसी ट्रिप पर जाने का प्लान कर रही हैं तो टीवी की बहुएं के ट्रेवल लुक से inspire हो सकती हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP