Year Ender: क्‍या आपकी शू रैक में भी हैं ये ट्रेंडी और स्‍टाइलिश फुटवियर

इस साल फुटवियर फैशन में ये डिजाइंस काफी ट्रेंड में रहे और इन्‍हें महिलाओं द्वारा बहुत ज्‍यादा पसंद किया गया, आप भी जानें डिटेल्‍स। 

new design footwear for ladies pictures images

डिजाइनर आउटफिट के साथ ही स्‍टाइलिश और ट्रेंडी फुटवियर्स आपके पूरे लुक को संवार देते हैं। इसलिए हम महिलाओं की शू रैक में एक नहीं बल्कि आधा दर्जन फुटवियर्स होते हैं, जिन्‍हें हम अलग-अलग आउटफिट्स के साथ मिक्‍स एंड मैच करके पहन लेते हैं।

इस वर्ष भी हम महिलाओं के लिए फुटवियर मार्केट में एक से बढ़कर एक फुटवियर नजर आए। जिनमें से कुछ का ट्रेंड तो बेहिसाब पॉपुलर हुआ। तो चलिए अगर आपने अब तक अपनी शू रैक में इन फुटवियर्स को शामिल नहीं किया है, तो अभी भी समय है फैशन के आउट होने से पहले आप भी इन्‍हें अपने फुटवियर कलेक्‍शन में शामिल कर लें।

footwear trends of  hindi

बैले स्‍लीपर्स Ballet Slippers

इस तरह के फुटवियर का इस्‍तेमाल आमतौर पर बैले डांस के दौरान डांसर करते हैं। मगर अब Ballet Slippers को ट्रेंड में शामिल करते हुए बाजार में ऐसी बहुत सारी बैली की डिजाइंस देखने को मिली, जिन्‍हें आप वेस्‍टर्न और इंडियान दोनों तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। बेस्‍ट बात तो यह है कि Ballet Slippers फ्लैट होते हैं और पहनने में बहुत ज्‍यादा आरामदायक होती हैं।

कीमत-लगभग 250 रुपये से लेकर 500 रुपये तक

पेनी लोफर्स Penny Loafers

ऑफिस जाना हो या फिर किसी और अवसर के लिए आप आरामदायक फुटवियर की तलाश कर रही हों, Penny Loafers सबसे अच्‍छा विकल्‍प रहता है। आपको बाजार में इसमें कई तरह की वैरायटी मिल जाएंगी। इतना ही नहीं, आपको अलग-अलग मटीरियल में Penny Loafers मिल जाएंगे, जिन्‍हें आप एथनिक और वेस्‍टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

कीमत- लगभग 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक

इसे जरूर पढ़ें- सलवार सूट के साथ बेस्ट लगेंगे ये फुटवियर, आप भी करें ट्राई

new footwear trends hindi

रबर बूट्स Rubber Boots

बूट्स का फैशन नया नहीं है बल्कि वर्षों से इसे हम महिलाओं के बीच पसंद किया जा रहा है। बूट्स वैसे तो सर्दियों के मौसम में सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल किए जाते हैं। मगर इस बार बाजार में कुछ ऐसे बूट्स भी देखे गए जिन्‍हें हर सीजन में कैरी किया जा सकता है। इस बार लेदर की जगह रबर बूट्स में ज्‍यादा डिजाइंस और वैरायटी नजर आईं। अगर आपने अब तक रबर बूट्स नहीं खरीदे हैं, तो इन्‍हें अपने फुटवियर कलेक्‍शन में जरूर शामिल कर लें।

कीमत- लगभग 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक

सैंडल्‍स Treaded Sandals

सैंडल्‍स में भी बाजार में ढेरों वैरायटी देखी गईं। इनमें जहां हाई हील्‍स और मीडियम हील्‍स को सबसे ज्‍यादा पसंद किया गया, वहीं फ्लैट सैंडल्‍स में डिजाइनर और हैवी वर्क वाली सैंडल्‍स ज्‍यादा खरीदी गईं। इनकी खास बात थी कि इन्‍हें एथनिक और वेस्‍टर्न दोनों तरक के आउटफिट्स के साथ पहना जा सकता है।

कीमत- लगभग 350 रुपये से लेकर 700 रुपये तक

footwear trends in india pics

डबल स्‍ट्रैप हील्‍स Dual Strap Heels

दो स्‍ट्रैप्‍स वाले फुटवियर भी इस वर्ष काफी ट्रेंड में रहे। इनमें फ्लैट से ज्‍यादा हम महिलाओं को हील्‍स ज्‍यादा पसंद आईं। बाजार में ट्रेडिशनल और ट्रेंडी दोनों तरह के फुटवियर काफी पसंद किए गए । इसमें मीडियम और हाई दोनों तरह की हील्‍स भी आपको बाजार में मिल जाएगी।

कीमत- लगभग 500 रुपये से लेकर 700 रुपये तक

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

( ये 6 नेचुरल चीजें करती हैं क्लींजर का काम)

इसे जरूर पढ़ें- शादियों के सीजन के लिए ऑनलाइन खरीदें 5000 रुपये से कम में मिल रहे ये खूबसूरत लहंगे

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP