Summer Fashion : दिखना चाहती हैं फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस में स्टाइल क्वीन तो इन बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में खासकर लाइट वेट और पतले फैब्रिक से बने आउटफिट को हम पहनना पसंद करते हैं। इसमें कॉटन फैब्रिक और फ्लोरल डिजाइन हमेशा एवरग्रीन रहता है।

Samridhi Breja
how to style floral western dress in summer in hindi

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में अक्सर हम वेस्टर्न ड्रेस कैरी करना काफी पसंद करते हैं। वहीं रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहा है और कुछ नया मार्केट में देखने को नजर आ रहा है, लेकिन इस मौसम में फ्लोरल डिजाइन आज भी एवरग्रीन ही है।

अगर आप भी वेस्टर्न ड्रेस कैरी करना पसंद करती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस के लेटेस्ट और स्टाइलिश डिजाइंस, जिसे आप इस गर्मियों के लिए स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने के कुछ कूल टिप्स ताकि आपका लुक दिखे अप-टू-डेट और सिजलिंग।

बालों के लिए

wavy curls

गर्मियों में इजी-ब्रीजी लुक के लिए आप बालों को ओपन रख सकती हैं। बता दें कि आप बालों के लिए ओपन वेवी हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। इसके अलावा चाहे तो फ्रंट के लिए ब्रेड बनाकर बालों की बची लेंथ को आप ओपन छोड़ सकती हैं। साथ ही इसे आप क्यूट फ्लोरल हेयर एक्सेसरीज की मदद से सजा भी सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :सुहाना खान के कैजुअल लुक्स हैं कमाल, आप भी लें इंस्पिरेशन

पार्टी में जाने के लिए

party wear accessories

वहीं अगर आप फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस को किसी छोटी-मोटी पार्टी के लिए पहन रही हैं तो इस तरह के हूप इयररिंग्स आप कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको गोल्डन, सिल्वर जैसे कई अन्य कलर्स भी देखने को मिल जाएंगे।(लेदर पेंट स्टाइलिंग टिप्स)

earrings designs

फ्लोरल एक्सेसरीज करें स्टाइल

अगर आप कलरफुल एक्सेसरीज कैरी करने की शौकीन हैं तो इस तरह के फ्लावर वाले इयररिंग्स आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। इसके अलावा आप चाहे तो इस तरह की मैचिंग और भी कई अन्य एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं, जिसमें ब्रेसलेट, रिंग, चोकर जैसी कई चीजें शामिल हैं।

floral accessories

इसे भी पढ़ें :समर ड्रेस के लिए कौन सा फैब्रिक रहेगा बेस्ट? जानिए

फुटवियर के लिए

पैरों के लिए भी मैचिंग फुटवियर चुनना बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक कम्प्लीट और स्टाइलिश नजर आ सके। फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस के साथ आप ओपन फुट वाली कोई भी सैंडल कैरी कर सकती हैं। आप चाहे तो कम्फ़र्टेबल लुक पाने के लिए हील्स को छोड़ फ्लैट सैंडल भी स्टाइल कर सकती हैं।

open sandal design

अगर आपको गर्मियों में पहनने के लिए फ्लोरल वेस्टर्न ड्रेस के लेटेस्ट और ट्रेंडी डिजाइंस और उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : zwende, ajio, azaafashions, instagram, everstylish

Disclaimer