herzindagi
winter flowering plants in hindi

सर्दियों में अपने घर के बाहर लगाएं ये सुंदर और रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे

अगर आप अपने घर के बाहर खूबसूरत और रंग बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाना चाहती हैं तो हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप कौन-कौन से पौधे रख सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-12-01, 20:08 IST

सर्दियों में अपने घर के बाहर अगर आप खूबसूरत फूलों वाले पौधे लगाना चाहती हैं तो आपको हम कुछ ऐसे पौधे बताएंगे जिससे आपके घर के बाहर कई सारे रंग-बिरंगे फूल खिल जाएंगे और आपके घर की सुंदरता तो और अधिक बढ़ा देंगे। तो चलिए जानते हैं वो कौन से पौधे हैं जो आप घर के बाहर लगा सकती हैं-

1)कैलेंडुला का पौधा

आप अपने घर के बाहर कैलेंडुला उगा सकती हैं। इस पौधे से की सारे पीले फूल उगते हैं जो दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं। इस पौधे को मैरीगोल्ड पॉट भी कहते हैं। यह पौधा सर्दियों में आप घर के बाहर आसानी से उगा सकती हैं। इसे बस सर्दियों के मौसम में ग्रो करने के लिए सीधी धूप की जरूरत होती है। आप इस पौधे को नवंबर से दिसंबर तक लगा सकती हैं।

2)पैन्सी का पौधा

आप घर के बाहर पैन्सी का पौधा भी लगा सकती हैं। इस पौधे से कई सारे सुंदर फूल ग्रो करते हैं जो दिखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं। इस पौधे के फूल तितली के आकार में होते हैं। आपको बता दें कि सर्दियों में अगर आपके घर के बाहर धूप नहीं आती है तो भी आप इस पौधे को लगा सकती हैं क्योंकि यह पौधा छाया में भी ग्रो कर जाता है लेकिन आपको बता दें कि यह पौधा बहुत अधिक नहीं बढ़ता है इसके फूल का आकार भी छोटा होता है इसलिए आप कई सारे पैन्सी का पौधे लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में पौधों को ऐसे करें तैयार हरा-भरा रहेगा आपका गार्डन

3)सिनेरेरिया का पौधा

cinneria plant

इस पौधे को आप आसानी से घर के बाहर गमलों में रख सकती हैं। आपको बता दें कि सर्दियों के समय यह छाया में भी ग्रो कर जाता है। इसकी ग्रोथ सर्दियों में बहुत तेजी से होती है इसलिए आप इसे दिसंबर या जनवरी के माह में घर का बाहर गमलों में लगा सकती हैं लेकिन इसमें आपको बहुत अधिक पानी नहीं डालना चाहिए क्योंकि यह पौधा अधिक पानी के वजह से सड़ने लगते हैं।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-एलोवेरा के पौधे को कीड़े लगने से बचाने के लिए अपनाएं ये उपाय

4)नैस्टर्टियम का पौधा लगाएं

आपको बता दें कि इस पौधे में कई सारे फेल होते हैं जो बहुमुखी होते हैं और ये फूल चमकीले रंग के होते हैं। इन फूलों से बहुत अच्छी सुगंध भी आती है जो आपके घर के बाहर गार्डन को सुगंधित कर देगी। इस पौधे को अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस पौधे को आप आसानी से घर के बाहर सर्दियों में लगा सकती हैं।

तो ये थे वो सभी पौधे जो आप घर के बाहर लगा सकती हैं। उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।