herzindagi
sneezing before leaving home astrology meaning

बाहर जाते समय छींक आने पर रुकने के लिए क्यों कहा जाता है?

सनातन परंपरा में ऐसी कई मान्यताएं हैं जिनका पालन आज भी किया जाता है या यूं कहें कि आज भी इन कथाकथित परंपराओं को लोक मान्यता प्राप्त है। इन्हीं में से एक है छींक आने पर रुक जाना।  
Editorial
Updated:- 2024-03-12, 16:18 IST

Bahar Jate Samay Cheenk Aane Par Kyu Rukna Chahiye: सनातन परंपरा में ऐसी कई मान्यताएं हैं जिनका पालन आज भी किया जाता है या यूं कहें कि आज भी इन कथाकथित परंपराओं को लोक मान्यता प्राप्त है। इन्हीं में से एक है छींक आने पर रुक जाना। 

आपने देखा होगा या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ होगा कि अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं और अचानक आपको छींक आ जाए तो घर के बड़े आपको रुकने के लिए कहते हैं। यहां तक कि कई बार तो दूसरी छींक आने तक बाहर जाने से रोक भी देते हैं।

क्या आपको इसके पीछे का कारण पता है, अगर नहीं तो चलिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से जानते हैं कि आखिर क्यों बाहर जाते समय अगर छींक आ जाए तो रुक जाना चाहिए और क्या है इसके पीछे का धार्मिक एवं वैज्ञानिक तर्क। 

छींक आने पर रुकने से क्या होता है?

is sneezing before going out bad

ज्योतिष शास्त्र कहता है कि हमारे शरीर में होने वाली प्रत्येक प्रतिक्रिया यानी कि रिएक्शन का संबंध किसी न किसी ग्रह के कारण होता है। ठीक ऐसे ही छींकने को राहु ग्रह से जोड़कर देखा गया है। अगर बाहर जाते समय छींक आ जाए तो यह राहु के अशुभ प्रभाव को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें: पीपल के पेड़ में दूध डालने से क्या होता है?

ऐसे में छींक आने के बाद कुछ देर रुकने से राहु का पड़ने वाला दुष्प्रभाव कम हो जाता है और आप जिस भी काम के लिए जा रहे होते हैं वह निर्विघ्न संपन्न होता है। इसके अलावा, लोक मान्यता यह भी कहती है कि बाहर जाने से पहले छींक का आना किसी अनिष्ट का संकेत हो सकता है।(राहु को मजबूत करने के उपाय)

यह भी पढ़ें: झाड़ू को खड़ा करके क्यों नहीं रखना चाहिए?

जब हम थोड़ी देर रुकने के बाद पानी पीकर घर से निकलते हैं तो इससे अनिष्टता शुभता में बदल जाती है। वहीं, छींक आने पर पानी पीने के लिए इसलिए कहा जाता है क्योंकि पानी में वरुण देव का वास होता है और ज्योतिष में पानी को संकट काटने वाला बताया गया है।

यह विडियो भी देखें

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर बाहर जाते समय अगर छींक आ जाए तो रुकने के लिए क्यों कहा जाता है या फिर क्यों रुकना चाहिए। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।