Black Clothes: हिन्दू धर्म में हर रंग का अपना एक महत्व और स्थान है। ऐसे ही काले रंग के लिए भी एक मान्यता प्रचलित है। हिन्दू धर्म में काले रंग को शुभ नहीं माना जाता है या यूं कहें कि शुभ कार्यों में काले रंग का इस्तेमाल निषेध माना गया है। वहीं, विवाह जैसे शुभ कार्यों में काले रंग के कपड़े पहनने को भी उचित नहीं माना जाता है।
हमारे ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स का कहना है कि हर रंग से एक अलग ऊर्जा का संचार होता है जिसका प्रभाव व्यक्ति के स्वभाव और उसकी सोच पर पड़ता है। ऐसे ही काले रंग को नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है और इसी कारण से काले रंग के कपड़ों को मंगल कार्यों के दौरान पहनने के लिए मना किया जाता है।
आज हम आपको हमारे एक्सपर्ट द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर यह बताने जा रहे हैं कि क्या वाकई काले रंग के कपड़े पहनने से शुभ कार्यों में बाधा आती है और काले रंग के कपड़े अमंगलता और अशुभता को न्यौता देते हैं।
इसे जरूर पढ़ें:Spices and Planets: जानें भारतीय मसालों का क्या है ग्रहों से संबंध
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें:पूर्व मुखी घर के लिए आजमाएं ये वास्तु टिप्स
तो ये था शुभ कार्यों में काले रंग के कपड़े पहनने की अशुभता के पीछे का तर्क। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Shutterstock, Freepik, Pinterest
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।