अगर आप आस-पास ध्यान देंगे, तो पाएंगे कि कई कपल्स में लड़की बहुत ख़ूबसूरत दिखाई देगी, लेकिन उसका पार्टनर शायद उतना ख़ूबसूरत न हो। ऐसे में कई बार लोग मजाक में कह भी देते हैं कि लंगूर को हूर मिल गई, और कभी-कभी लोग लड़की से ही पूछ लेते हैं कि आपको इस लड़के में क्या पसंद आया?
लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाएं रिश्तों में फिजिकल अपीयरेंस से ज्यादा इमोशनल इंटेलिजेंस और रिलायबिलिटी को अहमियत देती हैं। साइकोलॉजी और रिश्तों पर की गई रिसर्च से यह भी साबित हुआ है कि महिलाएँ अक्सर ऐसे पार्टनर चुनती हैं, जो उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं, भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ें, और जिनके साथ वे कम्फर्टेबल महसूस कर सकें, फिर चाहे वह दिखने में कैसा भी हो।
इस सवाल का सही जवाब जानने के लिए हमने लाइफ एंड माइंडसेट कोच श्वेता कोठारी से बात की और जाना कि खूबसूरत लड़कियां अक्सर क्यों करती हैंएवरेज लुक्स वाले लड़कों से शादी?
इसे भी पढ़ें- New Relationship Tips: नए रिश्ते में जाने से पहले इन 5 आदतों को कर दें बाय-बाय, वरना रिलेशनशिप में बढ़ सकती हैं परेशानियां
1. सुंदरता हर किसी की नजर में अलग होती है
श्वेता का कहना है कि हर इंसान हर किसी को सुंदर नहीं लगता। हम सभी की पसंद एक-दूसरे से अलग होती है। यही वजह है कि किसी कपल को देखकर बाहर वाले सोच सकते हैं कि ये एक-दूसरे के लायक नहीं हैं, लेकिन असल में वही कपल खुद को एकदम परफेक्ट मानता है। अक्सर महिलाएं अपने पार्टनर की सूरत से ज्यादा सीरत (स्वभाव) पर ध्यान देती हैं। वे उसे इसलिए पसंद कर सकती हैं क्योंकि वह उनका सम्मान करता है, भावनात्मक रूप से उनसे जुड़ा रहता है और उनकी बहुत परवाह करता है।
2. अच्छा पार्टनर होने का मतलब सिर्फ़ अच्छा दिखना नहीं होता
कोच कहती हैं कि रिश्ते की शुरुआत में शक्ल-सूरत थोड़ा-बहुत असर डाल सकती है, लेकिन समय के साथ महिलाएं अपने पार्टनर की सोच, बर्ताव और इंसानियत को ज्यादा अहमियत देने लगती हैं। आम तौर पर लड़कियां हमेशा अपने लाइफ पार्टनर से चाहती हैं कि वह उन्हें समझे, ख्याल रखे, बातें करे और उनकी हर छोटी-बड़ी बात का ध्यान रखे। हार्वर्ड स्टडी ऑफ एडल्ट डेवलपमेंट की रिसर्च के अनुसार, पाया गया कि खुशहाल रिश्तों में दिखावट नहीं, बल्कि भावनात्मक समझ और भरोसे की भावना ज्यादा जरूरी होती है।
3. आत्मविश्वास और अच्छा व्यक्तित्व भी बहुत आकर्षित करता है
कई बार लोग दिखने में एवरेज लुक वाले होते हैं, लेकिन उनकी बातें, केयरिंग स्वभाव और सच्चा व्यवहार उन्हें खास बना देता है। महिलाओं को ऐसे पुरुष ज्यादा पसंद आते हैं, जो केवल दिखने में नहीं, बल्कि पर्सनैलिटी से अट्रैक्टिव होते हैं।
इसे भी पढ़ें- शादी के 40 साल बाद भी रिश्ते में मजबूती ला देगी ये 5 आदतें, न्यूली मैरिड कपल लगेंगे आप
4. करियर, स्थिरता और भविष्य की सुरक्षा भी रिश्तों में बहुत अहम होती है
जब एक महिला अपने लिए लाइफ पार्टनर ढूढती है, तो वह भविष्य के बारे में सबसे ज्यादा सोचती है। हो सकता है खूबसूरत लड़की एक साधारण से दिखने वाले लड़के से शादी कर ले, लेकिन वह अपने पार्टनर के अंदर जिम्मेदारी, प्रॉब्लम सॉल्वर और भविष्य को सुरक्षित रखने वाले गुण जरूर देखती है।
5. समाज पुरुषों और महिलाओं की खूबसूरती को अलग-अलग नजर से देखता है
यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारे समाज में अक्सर महिलाओं से उम्मीद की जाती है कि वे सुंदर दिखें और पुरुषों को उनके लुक्स से ज्यादा उनके काम, रुतबे और सफलता से आंका जाता है। यही वजह है कि जब कोई खूबसूरत लड़की किसी साधारण दिखने वाले लड़के से शादी करती है, तो लोग कह देते हैं कि क्या ही जोड़ी है? लेकिन यह नजरिया समाज का होता है, जबकि कपल एक-दूसरे को हमेशा मेड फॉर ईच अदर मानते हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों