herzindagi
Who daughter in law of Merchant Ambani

जानिए कौन हैं राधिका मर्चेंट? जो बनेंगी अंबानी परिवार की छोटी बहू

आइए जानते हैं कि आखिर हैं कौन अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली राधिका मर्चेंट। इन्होंने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई किया है।
Editorial
Updated:- 2024-02-21, 14:27 IST

राधिका मर्चेंट जल्द ही भारतीय उद्योगपति, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन  मुकेश अंबानी की छोटी बहू बनने वाली हैं। राधिका मर्चेंट की शादी नीता और मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ होने वाली है। राधिका का जन्म 18 दिसंबर 1995 को हुआ था। राधिका कोई आम लड़की नहीं है बल्कि एक बड़े खानदान से ताल्लुक रखती हैं। राधिका मुंबई की एक प्रसिद्ध उद्योगपति परिवार से आती हैं। उनके पिता अरबपति विरेन मर्चेंट एक व्यापारी हैं जो एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और वाइस-चेयरमैन हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर हैं कौन अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने वाली राधिका मर्चेंट। 

राधिका मर्चेंट का रोका अनंत अम्बानी के साथ दिसंबर 2022 में हुआ था। रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक परिमल नाथवानी ने अपने ट्वीट में बताया कि रोका का कार्यक्रम राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ। अनंत और राधिका की शादी 1 मार्च से 3 मार्च तक जामनगर में प्री-वेडिंग फंक्शन का आयोजन होने वाला है। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anant Ambani (@anant_radhika_ambani)

कहां की रहने वाली हैं राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट और अनंत अम्बानी के रिश्ते से पहले ही राधिका का परिवार और अंबानी परिवार एक दूसरे को जानता है। दोनों परिवार के बीच काफी नजदीकियां भी हैं। दोनों का रोका बड़े शानदार तरीके से आयोजन हुआ था। राधिका मर्चेंट के पिता विरेन मर्चेंट गुजरात के कच्छ के रहने वाले हैं। राधिका की मां का नाम शैला मर्चेंट हैं। पिता विरेन और मां शैला के अलावा राधिका के परिवार में उनकी एक छोटी बहन भी है। राधिका की छोटी बहन का नाम अंजली मर्चेंट हैं।

यह विडियो भी देखें

राधिका एक डांसर भी हैं

आपको बता दें, 29 साल की राधिका मर्चेंट पेशे से एक ट्रेंड डांसर हैं। राधिका मर्चेंट को अपनी सास नीता अंबानी की तरह डांस का बहुत शौक है। उन्होंने श्री निभआ आर्ट्स के गुरु भावना ठाकर से भरतनाट्यम सीखा है। राधिका की स्कूली पढ़ाई मुंबई में स्थित कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से हुई है। 

इसे भी पढ़ें: राधिका मर्चेंट के बचपन की ये तस्वीरें बयां कर रही हैं उनकी क्यूटनेस

Who is the daughter in law of Tata Ambani

राधिका मर्चेंट ने पढ़ाई के बाद किया ये काम

वहीं, राधिका ने न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई किया है। साल 2017 में राधिका ने अपने ग्रेजुएशन कंप्लिट करने के बाद इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवान जी फर्म कंपनी में इंटर्नशिप की फिर रियल एस्सेट फर्म इस्प्रवा टीम के साथ बतौर सेल्स एक्जिक्यूटिव काम किया है। अब वे अपने परिवार का कारोबार आगे बढ़ा रही हैं। राधिका को एनिमल वेलफेयर के साथ-साथ किताबें पढ़ना, ट्रैकिंग और स्वीमिंग का भी शौक है।

इसे भी पढ़ें: नीता अंबानी की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट की फैमिली के बारे में जानें

राधिका के होने वाले पति अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल 1995 को हुआ था। जियो इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अमेरिका के ब्राउन विश्वविद्यालय से बैचलर की पढ़ाई की है।

प्री-वेडिंग में लगन लखवानु समारोह हुई शुरू

इन सबके अलावा शादी को कुछ ही दिन बचे हैं और प्री-वेडिंग की रस्में भी शुरू हो गई हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे और विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी की तैयारी जोर शोर से हो रही है। इसी सप्ताह से लगन लखवानु समारोह के साथ अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी को लेकर प्री-वेडिंग की शुरुआत हो गई। असल में लगन लखवानु समारोह गुजरात के जामनगर में 16 फरवरी को हुआ है। क्योंकि जामनगर अंबानी परिवार का पैतृक स्थान है। लगन लखवानु समारोह से शादी के लिए इनवाइट भेजने की शुरुआत हो जाती है। 

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।