Silver Largest Reserves in World: वर्ल्ड इकोनॉमी में सोना-चांदी जैसी धातुओं की हमेशा से खास जगह रही है। सोना और चांदी की सिर्फ ज्वैलरी ही नहीं बनती है, बल्कि यह देशों की आर्थिक स्थिति, करेंसी की मजबूती और इंटरनेशनल बिजनेस में भी यह धातु अहम भूमिका निभाते हैं। यही वजह है कि सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व होने की वजह से अमेरिका की इकोनॉमी और उसकी करेंसी डॉलर को सबसे मजबूत माना जाता है। अमेरिका के पास सबसे ज्यादा सोना है, यह तो ज्यादातर लोगों को पता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि किस देश के पास सबसे ज्यादा चांदी का भंडार है।
चांदी का इस्तेमाल सिर्फ पायल या बर्तन बनाने के लिए नहीं होता है। चांदी को साइंस की भाषा में गुड कंडक्टर माना जाता है। इस क्वालिटी की वजह से सिल्वर तेजी से बिजली ट्रांसफर करती है। कंडक्टिविटी में बेहतर होने की वजह से चांदी का मोबाइल फोन, सोलर पैनल, मेडिकल डिवाइस, बैटरी और कई तरह की मशीनों को बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। अगर हम यह कहें कि चांदी का इस्तेमाल फैशन से लेकर टेक्नोलॉजी तक, में होता है तो वह गलत नहीं होगा।
चांदी किस देश के पास सबसे ज्यादा है? इस सवाल का जवाब आपको अमेरिका लगता है तो आप गलत हैं। जी हां, वर्ल्ड सिल्वर सर्वे के मुताबिक, मेक्सिको सबसे बड़ा चांदी का उत्पादक है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में मेक्सिको ने लगभग 6 हजार 200 टन चांदी का प्रोडक्शन किया था, जो दुनियाभर के प्रोडक्शन का लगभग 20 परसेंट से ज्यादा है। मक्सिको में फ्रेस्निलो, सॉसिटो, सैन जूलियन जैसी चांदी की बड़ी खदाने हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप सोच रहे हैं कि मेक्सिको के बाद अमेरिका या भारत का नाम लिस्ट में आता है, तो भी आप गलत हैं। क्योंकि, मेक्सिको के बाद चीन, पेरु, चिली, रूस, ऑस्ट्रेलिया और पोलैंड में चांदी की सबसे ज्यादा खादाने हैं। खासकर पेरु में आज भी कई चांदी की खादानें एक्टिव हैं और वहां प्रोडक्शन का काम चलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेक्सिको के बाद चीन में सबसे ज्यादा चांदी का उत्पादन होता है। लेकिन, चीन सिर्फ प्रोडक्शन नहीं करता है, बल्कि उसका टेक्नोलॉजी सेक्टर भी बड़ी मात्रा में इस्तेमाल कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: दुनिया में किसके पास है सबसे ज्यादा सोना? शायद आप भी नहीं जानते होंगे इसका सही जवाब
भारत में ज्वेलरी से लेकर टेक क्षेत्र में चांदी की डिमांड है। लेकिन, डिमांड से कम भारत में चांदी का प्रोडक्शन होता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के राजस्थान और झारखंड में चांदी की खादान है। राजस्थान में देश की कुल चांदी का लगभग 60 परसेंट प्रोडक्शन होता है।
इसे भी पढ़ें: सोने की जगह चांदी के गहने क्यों खरीद रहे हैं लोग? जानिए एक्सपर्ट से इसके पीछे की बड़ी वजह
हालांकि, बड़ी मात्रा में चांदी का प्रोडक्शन होने के बाद भी भारत अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अन्य देशों से इंपोर्ट करता है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेक्सिको ही नहीं, भारत चांदी के प्रोडक्शन के मामले में चीन और पेरु से भी काफी पीछे है। लेकिन, बता दें सोने के उत्पादन में भारत की टॉप 10 देशों में गिनती होती है। आज सोने की कीमत के मुकाबले भले ही चांदी की कीमत कम है। लेकिन, इसका इस्तेमाल तकनीकी सेक्टर में खूब किया जाता है। ऐसे में इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।