Shami Ki Jad Kaha Rakhe: ज्योतिष शास्त्र में हर पेड़-पौधे का किसी न किसी देवी-देवता के साथ संबंध बताया गया है। ऐसे में उस पेड़ या पौधे से जुड़े उपाय करने पर उन देवी-देवता की कृपा होती है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि न सिर्फ पेड़-पौधे बल्कि इनकी जड़ों का भी बहुत महत्व होता है।
ग्रहों या देवी-देवताओं से जुड़े इन पेड़-पौधों की जड़ को घर में रखने से कई लाभ मिलते हैं। हालांकि इसके लिए सही दिशा में उसे रखना भी जरूरी है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि शमी के पौधे की जड़ घर की किस दिशा में रखनी चाहिए और क्या हैं उसे घर में रखने के लाभ। साथ ही, जानें इसके पीछे के महत्व के बारे में।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शमी के पौधे का संबंध शनि देव से माना गया है। मान्यता है कि शमी के पौधे की पूजा से शनिदे प्रसन्न होते है और अपनी कृपा भक्तों पर बरसाते हैं, वहीं, वास्तु में ऐसा बताया गया है कि शनि की दिशा पश्चिम है।
यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मुख्य दरवाजे पर क्यों बांधी जाती है तुलसी की जड़?
ऐसे में घर की पश्चिम दिशा में शमी के पौधे की जड़ रखने से शनिदेव खुश हो जाते हैं और उनका क्रोध शांत हो जाता है। इस बात का ध्यान रहे कि घर की पश्चिम दिशा में काले कपड़े में लपेट कर ही शमी की जड़ रखनी चाहिए।
काला रंग शनिदेव को प्रिय है। इसलिए काले कपड़े में लपेटकर शमी की जड़ रखने से शुभ प्रभाव ज्यादा नजर आएगा। अगर पश्चिम दिशा (पश्चिम दिशा से जुड़ा अचूक उपाय) में ऐसी कोई वस्तु नहीं जिसमें या जिसपर जड़ रखी जा सके तो जड़ को टांग भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें: तुलसी की जड़ के इन उपायों से होगी धन वर्षा
ऐसा माना जाता है कि घर की पश्चिम दिशा में शमी के पौधे की जड़ रखने से घर की नकारात्मकता दूर होती है। राहु का दुष्प्रभाव कम होता है। शनि साढ़े साती और ढैय्यामें राहत मिलती है। शनिदेव कुंडली में शुभ और मजबूत होते हैं।
यह विडियो भी देखें
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि घर के किस स्थान पर रखनी चाहिए शमी की जड़ और क्या हैं इससे मिलने वाले लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।