तुलसी की जड़ के इन उपायों से होगी धन वर्षा


Smriti Kiran
27-09-2022, 17:12 IST
www.herzindagi.com

    तुलसी का पौधा हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक है। विष्णु प्रिया तुलसी के अलावा तुलसी की जड़ से आप कई टोटके आजमा सकते हैं, जिससे धन-धान्य की वृद्धि होगी। आइए जानें-

नकारात्मक ऊर्जा दूर करे

    नकारात्मक शक्ति को दूर करने के लिए तुलसी की जड़ की माला बनाकर मंदिर या फिर घर के किसी स्थान पर रखें। इससे आपके घर निगेटिविटी दूर होगी।

धन लाभ के लिए

    तुलसी के पौधे में रोजाना पानी डालें। साथ ही रोजाना शाम में दीपक जलाएं। इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ होता है।

धन की कमी दूर होगी

    अगर आप धन की समस्या से जूझ रहे हैं तो जुलसी की जड़ को चांदी की ताबिज में डालकर गले में पहन सकते हैं। इससे आपको धन लाभ होगा।

सफलता के लिए

    अगर आप अपने काम को सफल बनाना चाहते हैं तो तुलसी की जड़ को गंगाजल से धोकर विधिवत पूजा करें और पीले कपड़े में में बांधकर अपने साथ रखें।

ग्रहों से शांति के लिए

    अगर आप ग्रहों की दिशा-दशा से परेशान रहते हैं तो तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर या ताबिज में डालकर अपने साथ रखें। लाभ मिलेगा।

चिंता दूर करे

    जीवन में आ रही बाधाओं से चितिंत रहते हैं तो तुलसी की माला पहनें। इससे आपका दिमाग शांत रहेगा और तनाव दूर होंगे।

पूजा से आएगी समृद्धि

    इन सब के अलावा तुलसी की रोजाना पूजा करें। जल चढ़ाने के अलावा आप दीपक जलाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए पढ़ते रहें herzindagi.com