मानसून का मौसम एक ओर जहां गर्मियों से राहत दिलाता है, तो वहीं दूसरी ओर अचानक होने वाली वर्षा और उमस कई परेशानियां भी खड़ी कर देती है। इस मौसम में बाहर निकलने से पहले अगर आप सही तैयारी नहीं करते हैं, तो भीगने से बीमाह होने और फोन खराब होने से लेकर फिसलने या ट्रैफिक में फंसने तक की कई दिक्कतों का सामना आपको करना पड़ सकता है। यह सिर्फ असुविधा की बात नहीं है, बल्कि कभी-कभी स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर भी बारिश का मौसम चुनौतीपूर्ण बन जाता है। अगर आप नहीं चाहती हैं कि बारिश आपके प्लान को बिगाड़े या आपको किसी मुसीबत में डाले, तो बाहर निकलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। थोड़ी सी सावधानी आपको बारिश के दौरान होने वाली कई परेशानियों से बचा सकती हैं। इस आर्टिकल में कुछ खास टिप्स दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप बरसात में भी बेफिक्र बाहर निकल सकती हैं।
बरसात में बाहर निकलने से पहले किन बतों का रखें ध्यान?
बारिश के मौसम में बाहर निकलने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। इससे आप कई समस्याओं से बच सकती हैं और आपका बैग, फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी सेफ रह सकता है।
बाहर जाने से पहले सही कपड़े और जूते पहनें
सूती कपड़े बारिश में जल्दी गीले होते हैं और सूखने में समय लेते हैं, जिससे ठंड लगने का खतरा रहता है। इसकी बजाय नायलॉन, पॉलिस्टर या अन्य सिंथेटिक फैब्रिक पहनें जो जल्दी सूखते हैं और पानी को सोखते नहीं। गहरे रंग के कपड़े बारिश में भीगने पर और ज्यादा डार्क दिख सकते हैं। हल्के रंग के कपड़े पहनना बेहतर होता है। बात अगर फुटवियर की करें तो चमड़े या कपड़े के जूते बारिश में खराब हो सकते हैं और फिसलने का खतरा भी बढ़ा देते हैं। रबर के जूते, सैंडल या वॉटरप्रूफ फुटवियर पहनें जो पानी में खराब न हों और अच्छी ग्रिप दें। ऊंची हील पहनने से बचें, क्योंकि गीली सतह पर फिसलने का डर रहता है।
छाता या रेनकोट साथ रखें
यह सबसे बेसिक, लेकिन सबसे जरूरी टिप है। कभी भी घर से बिना छाता या रेनकोट के न निकलें, भले ही मौसम साफ दिख रहा हो। मानसून में बारिश कभी भी आ सकती है। एक मजबूत और अच्छी क्वालिटी का छाता चुनें जो तेज हवाओं में भी उलटे नहीं। रेनकोट ऐसा हो जो पूरी तरह से वॉटरप्रूफ हो और आसानी से पहना जा सके।
अपने इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सुरक्षित रखें
अपने मोबाइल फोन, पावर बैंक, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को हमेशा एक ज़िप-लॉक बैग या वॉटरप्रूफ पाउच में रखें। गीले हाथों से फोन चलाने से बचें, क्योंकि पानी अंदर जाने से फोन खराब हो सकता है। अगर लैपटॉप या टैब ले जा रही हैं, तो उसे वॉटरप्रूफ बैग या लैपटॉप स्लीव में रखें।
इसे भी पढ़ें-कार के शीशे बारिश में हो जाते हैं धुंधले? इस आसान ट्रिक से मिनटों में मिलेगा क्लियर व्यू
एक छोटा सा एमरजेंसी किट तैयार रखें
अपने बैग में एक छोटी टॉवेल या रुमाल रखें ताकि आप अपना चेहरा और हाथ पोंछ सकें। छोटे-मोटे कट या खरोंच के लिए बैंड-aid साथ रखें, क्योंकि बारिश में चोट लगने का खतरा बढ़ जाता है। कुछ पेपर सोप या हैंड सैनिटाइजर भी रख लें, क्योंकि पब्लिक प्लेसेस पर हाइजीन का ध्यान रखना जरूरी है। इस टिप्स को अपनानकर आप बरसात के मौसम में होने वाली कई परेशानियों से बच सकती हैं। थोड़ी सी तैयारी आपको सुरक्षित और आरामदायक बनाए रखेगी।
इसे भी पढ़ें-मानसून में कपड़ों से आती है बदबू? धोते वक्त डालें बस ये 2 चीजें, हफ्तों तक आएगी खुशबू
ट्रैफिक और आवागमन का ध्यान रखें
बारिश में ट्रैफिक धीमा हो जाता है और सड़कों पर पानी भर सकता है। घर से निकलने से पहले अतिरिक्त समय लेकर चलें ताकि आपको पहुंचने में देरी न हो। अगर संभव हो, तो निजी वाहन की बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें ताकि ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या से बचा जा सके। निकलने से पहले गूगल मैप्स या अन्य ऐप पर ट्रैफिक और जलभराव वाले रास्तों की जानकारी ले लें और वैकल्पिक मार्ग चुनें।
इसे भी पढ़ें-ऑफिस जाते समय बारिश में भीग जाएं, तो इन टिप्स की मदद से खुद को बीमारियों से बचाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों