डियर लेडीज! लेने जा रही हैं पर्सनल लोन? इन 5 बातों पर पहले से कर लें गौर...कहीं बाद में ना पड़े पछताना

What To Check Before a Personal Loan: क्या आप पर्सनल लोन लेने का प्लान बना रही हैं? पर्सनल लोन लेने से पहले आपको कुछ बातों पर जरूर गौर करना चाहिए, वरना आप कर्ज के मायाजाल में भी फंस सकते हैं। पर्सनल लोन लेते हुए कुछ चीजों को पहले ही समझ लेना जरूरी है। आइए जानें, पर्सनल लोन लेने से पहले किन बातों को समझना जरूरी है? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-06-18, 13:42 IST
what to check while taking personal loan smart financial tips

What To Know Before Taking a Personal Loan: जैसे-जैसे लोग मॉर्डन हो रहे हैं उनकी जरूरतें भी बदलने लगी है। कई बार महंगी चीजें कैश में खरीदना सभी के लिए आसान नहीं होता। ऐसे में लोग लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा करते हैं। पर्सनल लोन इन दिनों खूब चलन में हैं। इसे इमरजेंसी लोन भी कहा जाता है। अगर कोई इमरजेंसी आ जाए या पैसों की सख्त जरूरत हो, तो लोन ही सबसे बड़ा सहारा बनता है।जब बहुत जरूरत हो और पैसों का अरेंजमेंट ना हो पाए, तो पर्सनल लोन का ही सहारा होता है। कई बार लोग बिना कुछ प्लान किए और बिना सोचे ही पर्सनल लोन ले लेते हैं और जब उन्हें भारी ईएमआई चुकानी पड़ती है, तो वे पछताते हैं। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको 6 बातें पहले जान लेनी चाहिए। आइए जानें, पर्सनल लोन लेते हुए किन बातों का ख्याल रखना चाहिए?

क्रेडिट स्कोर पर असर (Impact on Credit Score)

अगर आप लोन लेने के बाद समय से ईएमआई नहीं चुका पाते हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है। इसकी वजह से आप फ्यूचर में दोबारा कोई दूसरा लोन नहीं ले पाएंगे। अगर लोन मिलता भी है, तो बहुत मुश्किलों से मिलेगा।

लोने चुकाने की छोटी अवधि (Short Repayment Tenure)

Impact on Credit Score

आमतौर पर पर्सनल लोन छोटी अवधि के लिए मिलते हैं। ज्यादातर बैंक 1 से 5 साल तक के लिए ही लोन देते हैं। ऐसे में ईएमआई की राशि बड़ी हो जाती है और मासिक बजट पर दबाब पड़ता है।

ऊंची ब्याज दर (High Interest Rate)

पर्सनल लोन को एक बहुत ही अनसिक्योर लोन भी माना जाता है। इसके लिए कोई ना कोई संपत्ति भी गिरवी रखनी पड़ती है। ऐसे में बैंक पर्सनल लोन पर ऊंची ब्याज दर वसूलते हैं। आमतौर पर पर्सनल लोन पर 10% से लेकर 24% से भी ज्यादा तक की ब्याज दर लगती है।

कर्ज में फंसने का खतरा (Risk of Debt Trap)

Risk of Debt Trap

पर्सनल लोन आज के समय में काफी आसानी से मिल जाता है। ऐसे में लोग इसका सही से इस्तेमाल नहीं करते और आगे चलकर कर्ज के जाल में फंसते चले जाते हैं। कई बार लोग एक लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन ले लेते हैं और इसी जाल में फंसे रह जाते हैं।

हिडेन चार्ज (Hidden Charges)

पर्सनल लोन लेने पर सिर्फ ब्याज ही नहीं बल्कि कई तरह के हिडेन चार्ज और एक्ट्रा चार्जेस भी देने पड़ते हैं। जैसे कि प्रोसेसिंग फीस, प्री-पेमेंट चार्ज, लेट पेमेंट फीस और जीएसटी।

यह भी देखें- खराब Cibil Score के बावजूद भी मिलेगा लोन, ये 5 जुगाड़ करा सकते हैं पैसों का इंतजाम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP