Panchayat Secretary Salary: इन दिनों हर तरफ पंचायत सीरीज चौथे सीजन की खूब चर्चा हो रही है। इस सीरीज में सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी है सचिव साहब ने। फुलेरा गांव के पंचायत सचिव अभिषेक त्रिपाठी खूब चर्चा में हैं। इस सीरीज ने पंचायत सचिव की भूमिका को लेकर लोगों के मन में कई सवाल खड़े किए हैं। बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि आखिर एक पंचायत सचिव का काम क्या होता है? ज्यादातर लोगों को लगता है कि पंचायत का सचिव सभी कामों के रिकॉर्ड रखता है और दस्तावेज समेटता है, लेकिन ऐसा नहीं है। पंचायत सचिव के पास बहुत से जरूरी काम होते हैं।
पंचायत सचिव एक गांव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। सचिव ही गांव की पंचायत और प्रशासन के बीच पुल का काम करता है। प्रशासनिक अनुशासन और लेखा-जोखा भी पंचायत सचिव का काम है। आइए जानें, पंचायत के सचिव का क्या काम होता है? पंचायत सचिव की सैलरी कितनी होती है?
यह भी देखें- अगर आप भी हैं जीतू भैया के फैन तो ‘पंचायत’ वेब सीरीज के इन सवालों का दें जवाब
बहुत कम लोगों को पता है कि एक पंचायत सचिव की भर्ती कैसे होती है। बता दें कि पंचायत सचिव की नियुक्ति राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा की जाती है। एक पंचायत सचिव एक या एक से ज्यादा ग्राम पंचायतों का प्रभारी हो सकता है।
एक पंचायत सचिव की भूमिका प्रशासनिक पहलूओं में सीधे तौर पर होती है। पंचायत सचिव ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की मीटिंग्स प्लान करता है। सचिव ही बैठक के लिए नोटिस जारी करता है और पूरी बैठक का लेखा-जोखा तैयार करता है। मनरेगा, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत अभियान जैसी सरकारी योजनाओं को गांव के लोगों तक पहुंचाना और उसका रिकॉर्ड रखना भी पंचायत सचिव का ही काम होता है।
इसके अवाला, गांववालों को जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, निवास, जाति प्रमाण पत्र आदि के लिए आवेदन में भी ग्राम सचिव मदद करता है।
एक पंचायत सचिव की सैलरी राज्य सरकार द्वारा तय की जाती है। हर राज्य में पंचायत सचिव की सैलरी में थोड़ा फर्क हो सकता है। अधिकतर राज्यों में पंचायत के सचिव को शुरुआत में 21,700 से 26,300 रुपये तक की बेसिक सैलरी मिलती है। सातवें वेतन आयोग के मुताबिक, पे लेवल-3 या लेवल-5 के अंतर्गत आता है। इसके अलावा, पंचायत सचिव को हाउस रेंट अलाउंस (HRA), ट्रैवल अलाउंस (TA), महंगाई भत्ता (DA) और अन्य सरकारी भत्ते दिए जाते हैं। इसके साथ उनकी सैलरी 28,000 से 35,000 रुपये बन जाती है।
सचिव की सैलरी इन्क्रीमेंट और प्रमोशन के बाद 50,000 से 60,000 रुपये प्रति माह तक भी हो सकती है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik/her zindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।