भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत भारत में नए हिट-एंड-रन कानून यानी दुर्घटनास्थल से भागने वाले ड्राइवरों के लिए सख्त दंड लगाता है। कानून कहता है कि हिट-एंड-रन दुर्घटना के बाद मौके से भागने वाले ड्राइवर को 10 साल तक की जेल साथ ही मोटर मालिक और ड्राइवर को 7 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।
अब तक ऐसे मामलों में आईपीसी की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 304A (लापरवाही के कारण मौत) और 338 (जान जोखिम में डालना) के तहत कार्रवाई और केवल 2 साल की सजा होती थी और पुलिस स्टेशन से ही जमानत मिल जाती थी। लेकिन अब इस नियम के तहत सजा और जुर्माना दोनों ही बढ़ गया है। इसी कानून के विरोध में देश के कई राज्यों और शहरों में जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आइए जानते हैं क्या है हिट-एंड-रन और क्या कहते हैं इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील आजाद खान, क्यों लागू किया जा रहा हिट-एंड-रन कानून..
इसे भी पढ़ें: UPSKILL: कार में हमेशा फॉलो करने चाहिए ये एटिकेट्स
यह कानून भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों की जगह लेता है। यह उन ड्राइवरों पर लागू होता है, जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर किसी गंभीर सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं और पुलिस या प्रशासन के किसी अधिकारी को सूचित किए बिना भाग जाते हैं।
इस कानून में यह भी है कि अगर कोई व्यक्ति लापरवाही से गाड़ी चलाने से हुई मौत की घटना के तुरंत बाद पीड़ित को किसी अस्पताल, पुलिस अधिकारी या मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट करता है, तो उन पर धारा 106(2) CrPC के बजाय धारा 106(1) CrPC के तहत आरोप लगाया जा सकता है। अगर गाड़ी से टकराने वाला व्यक्ति गलत तरीके से वाहन के सामने आता है या फिर अवैध रूप से सड़क को पार करते हुए दुर्घटना का शिकार होता है, तो ड्राइवर को इस स्थिति में राहत मिलेगी।
नए कानून ने ट्रक ड्राइवरों और ट्रांसपोर्टरों के विरोध को भड़का दिया है। प्रदर्शनकारी ट्रक ड्राइवरों का मानना है कि नया कानून कठोर और बड़े वाहनों के प्रति पक्षपाती है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील आजाद खान बताते हैं कि हिट एंड रन का मतलब है कि किसी को टक्कर मारने के बाद मौके से भाग जाना। भारत में हिट एंड रन के मामले एक गंभीर समस्या हैं। रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के मुताबिक, साल 2022 में हिट एंड रन मामलों में लगभग 59,000 लोगों की मौत हुई है। हिट एंड रन मामले से सड़क दुर्घटना में गंभीर प्रभाव पड़ता है।
इसे भी पढ़ें: कार चलाना सीख रही हैं तो ये 4 टिप्स आएंगे बहुत काम
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।