आज हम ऑनलाइन या मार्केट से कोई कुछ भी सामान खरीदते हैं, तो वो अलग-अलग तरह की पैकिंग में पैक होकर हमारे घर पहुंचता है। वहीं बड़ा सामान जैसे टीवी, फ्रीज और एसी आदि अधिकतर ब्राउन कलर के कार्ड-बॉक्स के बॉक्स में भी पैक होकर आता है। कुछ छोटे आइटम भी इन ब्राउन बॉक्स में पैक होकर आते हैं। इन गत्ते के बॉक्स पर आपने कई तरह के निशान भी बने देखे होंगे। क्या कभी आपने इन पर गौर किया है या सोचा है कि आखिर इनका क्या मतलब होता है। आपको बता दें इन प्रतीकों को सुरक्षा के साथ ग्राहकों और डिलीवरी एजेंसियों को महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया प्रदान करने लिए भी बनाया जाता है।
आज हम आपको इन बॉक्स पर बने एक ऐसे ही चिन्ह के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। जिसको आप सभी ने कभी न कभी जरूर देखा होगा। दरअसल, हम बात कर रहे हैं ब्राउन कलर के इन डिलीवरी बॉक्स पर बने छाते के निशान के बारे में। आखिर क्यों यह छाते का निशान इन बॉक्स पर बनाया जाता है। क्या होता है इसको बॉक्स पर बनाने का मकसद। अधिकतर लोग इसके बारे में नहीं जानते होंगे। आज हम आपको इस आर्टिकल में इस छाते के निशान के बारे में बताने जा रहे हैं।
आपको बता दें जब भी हम कुछ भी ऑनलाइन या ऑफलाइन आर्डर करते हैं, तो वो सामान काफी दूर से आता है। ऐसे में उस प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचाने के लिए कई तरह की सावधानियों को भी ध्यान में रखना पड़ता है ताकि उसमें रखी वस्तु को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होने पाए। ऐसे में यह छाते का निशान की कार्टन बॉक्स में रखे सामान की सुरक्षा से जुड़ा होता है।
ये भी पढ़ें: Reuse Hacks: घर मौजूद हैं बहुत सारे खाली बॉक्स तो फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल
यह विडियो भी देखें
जानकारी के लिए बता दें डिलीवरी बॉक्स पर बने इस छाते के निशान का मतलब होता है कि इसको गीली और नमी वाली जगह पर रखने से बचाएं। यानि इस बॉक्स को किसी सूखी जगह पर रखें। ताकि अंदर रखा सामान खराब होने से बचाया जा सके। यह निशान डिलीवरी बॉय से लेकर ग्राहक तक सभी को सचेत रखने के लिए बनाया जाता है, क्यूंकि डिलीवरी के वक्त सामानों को ऐसे ही कहीं भी फेंक दिया जाता है या फिर कभी-कभी बारिश में भी डिलीवरी की जाती हैं।जिसके चलते उसमें रखें सामान के भीग जाने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में इस निशान से कोई भी सतर्क हो जाएगा और वो उस बॉक्स को गीला होने से बचा लेगा।
ये भी पढ़ें: DIY: छोटे गमले रखने के लिए सिर्फ 5 मिनट में कार्टन बॉक्स से बनाएं बास्केट प्लांटर
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।