9 मई 2015 को भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) शुरू की थी। इस योजना में आप हर साल 436 रुपये देकर 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर पा सकते हैं। यह पैसा आपके पोस्ट ऑफिस या बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाता है, जिससे आपको बार-बार पेमेंट करने की चिंता नहीं सताती है।
PMJJBY का मकसद है कि जो लोग कम कमाते हैं और महंगा लाइफ इंश्योरेंस नहीं ले सकते, उन्हें कम पैसों में जीवन सुरक्षा मिले। अगर बीमा लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है।
PMJJBY के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
अगर आप इस योजना में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।
- आपकी उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए।
- आपका किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट होना जरूरी है।
- पहचान और KYC के लिए आपका अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।
- जब आप इस योजना में जुड़ते हैं, तो आपको अपने सेविंग्स अकाउंट से हर साल 436 रुपये अपने आप कटवाने की अनुमति देनी होगी।
- अगर आपने 50 साल की उम्र में यह बीमा लिया है, तो आप इसे हर साल 55 साल की उम्र तक रिन्यू करवा सकते हैं।
- अगर आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होते हैं या आप अकाउंट बंद करवा देते हैं, तो यह योजना कैंसिल हो सकती है।
PMJJBY से क्या फायदे मिलेंगे?
- अगर आपने PMJJBY योजना ली हुई है और आपकी अचानक मौत हो जाती है, तो आपके नॉमिनी (जिसका नाम आपने दिया है) को 2 लाख रुपये का बीमा क्लेम मिल सकता है।
- अगर मौत एक्सीडेंट से होती है, तो बीमा कवर पहले दिन से ही शुरू हो जाता है।
- अगर मौत किसी बीमारी या दूसरे कारण से हुई है, तो पॉलिसी लेने के बाद 30 दिनों तक बीमा कवर नहीं मिलता है। इसे वेटिंग पीरियड कहते हैं।
- PMJJBY एक टर्म इंश्योरेंस है, यानी आपकी मौत के बाद आपके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है। इस योजना के तहत आपके परिवार को सुरक्षा दी जाती है, न कि इसमें कोई ब्याज मिलता है।
- अगर आप इस योजना के तहत सालाना 436 रुपये का प्रीमियम भरते हैं, तो आपको आयकर की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिल सकती है।
PMJJBY में कब जुड़ सकते हैं और कितना भुगतान करना होगा?
अगर आप PMJJBY बीमा योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि इसका बीमा साल कब शुरू और खत्म होता है, और आप किस महीने में जुड़ेंगे तो आपको कितना प्रीमियम देना होगा।
यह बीमा हर साल 1 जून से 31 मई तक के लिए होता है। इसे हर साल रिन्यू करवाना पड़ता है। पूरे साल का बीमा लेने के लिए आपको केवल 436 रुपये देने होते हैं।
अगर आप जून में इस योजना से नहीं जुड़ पाए हैं, तो आपको पूरे साल का नहीं, बल्कि बचे हुए महीनों के हिसाब से प्रीमियम देना होता है।
- जून – अगस्त 436 रुपये
- सितंबर – नवंबर 342 रुपये
- दिसंबर – फ़रवरी 228 रुपये
- मार्च – मई 114 रुपये
इसका मतलब है कि आप साल के किसी भी महीने में जुड़ सकते हैं और आपको उतना ही प्रीमियम देना होगा, जितने महीने का बीमा बचा है।
इसे भी पढ़ें- लाइफ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम पॉलिसी लगते हैं एक जैसे...लेकिन इन दोनों में काफी अंतर, जानें दोनों में कौन-सा है बेहतर?
PMJJBY में आवेदन कैसे करें?
इस योजना से जुड़ना बहुत आसान है। इसके लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके अपना सकते हैं।
- ऑफलाइन आवेदन: अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाएं। वहीं आपको PMJJBY का सहमति-सह-घोषणा फॉर्म भरना होगा। इसके अलावा, आपको आधार कार्ड की कॉपी और फॉर्म को जमा करना होगा।
- ऑनलाइन आवेदन: आपको नेट बैंकिंग की जरूरत होगी। नेट बैंकिंग पोर्टल में लॉगिन करें और वहां बीमा या सोशल सिक्योरिटी स्कीम सेक्शन में जाकर PMJJBY विकल्प चुनें। कुछ बैंक SMS के जरिए भी नामांकन की सुविधा देते हैं। इसके लिए बैंक द्वारा बताए गए नंबर पर 'Y' लिखकर SMS भेजना होगा और फिर एक कन्फर्मेशन मैसेज का इंतजार करना होगा।
- आप जन सुरक्षा पोर्टल से भी इस योजना के लिए आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और उसे भरकर बैंक में जमा कर सकते हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik, twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों