9 मई 2015 को भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) शुरू की थी। इस योजना में आप हर साल 436 रुपये देकर 2 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर पा सकते हैं। यह पैसा आपके पोस्ट ऑफिस या बैंक अकाउंट से अपने आप कट जाता है, जिससे आपको बार-बार पेमेंट करने की चिंता नहीं सताती है।
PMJJBY का मकसद है कि जो लोग कम कमाते हैं और महंगा लाइफ इंश्योरेंस नहीं ले सकते, उन्हें कम पैसों में जीवन सुरक्षा मिले। अगर बीमा लेने वाले व्यक्ति की मौत हो जाती है, तो उसके परिवार को आर्थिक मदद मिलती है।
अगर आप इस योजना में शामिल होना चाहते हैं, तो आपको कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- लेने जा रही हैं लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी, तो इन 5 बड़ी गलतियों से बचें...वरना फैमिली को पड़ेगी भारी
अगर आप PMJJBY बीमा योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि इसका बीमा साल कब शुरू और खत्म होता है, और आप किस महीने में जुड़ेंगे तो आपको कितना प्रीमियम देना होगा।
यह बीमा हर साल 1 जून से 31 मई तक के लिए होता है। इसे हर साल रिन्यू करवाना पड़ता है। पूरे साल का बीमा लेने के लिए आपको केवल 436 रुपये देने होते हैं।
अगर आप जून में इस योजना से नहीं जुड़ पाए हैं, तो आपको पूरे साल का नहीं, बल्कि बचे हुए महीनों के हिसाब से प्रीमियम देना होता है।
इसका मतलब है कि आप साल के किसी भी महीने में जुड़ सकते हैं और आपको उतना ही प्रीमियम देना होगा, जितने महीने का बीमा बचा है।
इसे भी पढ़ें- लाइफ इंश्योरेंस और मेडिक्लेम पॉलिसी लगते हैं एक जैसे...लेकिन इन दोनों में काफी अंतर, जानें दोनों में कौन-सा है बेहतर?
इस योजना से जुड़ना बहुत आसान है। इसके लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके अपना सकते हैं।
हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik, twitter
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।