क्या आप जानती हैं पेट्रोलियम जेली में नींबू का रस क्यों मिलाया जाता है? 1-2 नहीं, कई हैं इस हैक के फायदे

how to use petroleum jelly and lemon for cleaning: पेट्रोलियम जेली और नींबू के मिक्सचर का इस्तेमाल ब्यूटी और स्किन केयर में तो आपने सुना होगा। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि पेट्रोलियम जेली और नींबू का मिक्सचर घर की सफाई में भी कई तरह से मदद कर सकता है? आइए, यहां जानते हैं पेट्रोलियम जेली और नींबू का रस किस तरह घर के काम आसान कर सकता है।
how to use petroleum jelly and lemon for cleaning

घर की डीप क्लीनिंग की जब भी बात होती है तो कई लोगों को टेंशन होने लगती है। कुछ लोगों को समझ नहीं आता है कि घर की सफाई कहां से शुरू की जाए, तो कुछ नहीं समझ पाते हैं कि गंदी और पुरानी चीजों को कैसे चमकाया जा सकता है। घर की सफाई में ऐसे तो दादी-नानी के बताए नुस्खे बहुत काम आते हैं। लेकिन, यहां हम जिस हैक की बात करने जा रहे हैं वह भी घर की सफाई से लेकर पुरानी चीजें चमकाने में मदद कर सकता है। यह हैक और कुछ नहीं, बल्कि पेट्रोलियम जेली में नींबू का रस मिलाना है।

पेट्रोलियम जेली का ज्यादातर इस्तेमाल ब्यूटी और स्किन केयर में किया जाता है। लेकिन, यह एक ऐसी चीज है जिसे अगर सही चीज के साथ मिलाया जाए तो यह घर के कई काम आसान कर सकती है। आइए, यहां जानते हैं कि नींबू और पेट्रोलियम जेली का मिक्सचर किस तरह से घर की सफाई और गंदी-पुरानी चीजों को चमकाने में मदद कर सकता है।

पेट्रोलियम जेली और नींबू का रस कर सकता है घर की सफाई में मदद

नींबू का रस जमी गंदगी और दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है। तो वहीं, पेट्रोलियम जेली ल्यूब्रिकेंट की तरह काम करता है और जिन चीजों की चमक खो जाती है उन्हें चमकाने में मदद करता है।

स्टील की रेलिंग चमकाएं

Petroleum jelly cleaning hacks

घर की बालकनी और सीढ़ियों पर लगी रेलिंग की हम रोजाना सफाई नहीं कर पाते हैं। लेकिन, 15 से 20 दिन में जब इनकी सफाई का नंबर लगता है तो इसपर मैल, मिट्टी और गंदगी जम जाती है। ऐसे में स्टील की रेलिंग की सफाई में नींबू का रस और पेट्रोलियम जेली का मिक्सचर आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक गीला कपड़ा लें और रेलिंग को अच्छी तरह से पोछ लें। फिर नींबू का रस और पेट्रोलियम जेली का मिलाकर स्टील की रेलिंग पर लगाएं। यह मिक्सचर कम से कम 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद एक सूती कपड़ा लें और रेलिंग को पोछ लें। इस ट्रिक से आपकी स्टील की रेलिंग आसानी से साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानती हैं पेट्रोलियम जेली और टूथपेस्ट क्यों मिलाते हैं? रिश्तेदार भी फोन कर पूछेंगे हैक का सीक्रेट

लकड़ी का फर्नीचर चमकाएं

लकड़ी की डाइनिंग टेबल से लेकर कुर्सी और दरवाजों तक, की सफाई में पेट्रोलियम जेली और नींबू के रस का मिक्सचर आपके काम आ सकता है। इसके लिए सबसे पहले हल्का गीला कपड़ा लें और उससे लकड़ी का फर्नीचर अच्छी तरह से पोछ लें। अब एक सूती कपड़ा लें और उसकी मदद से पेट्रोलियम जेली और नींबू का मिक्सचर लकड़ी के फर्नीचर पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद सूखा कपड़ा लें और लकड़ी का फर्नीचर अच्छी तरह से पोछ लें। इससे फर्नीचर की सफाई की सफाई और नेचुरल चमक भी आ सकती है।

कांच और मिरर की सफाई

tips to clean  home with petroleum jelly and lemon

खिड़की और दरवाजों के कांच और मिरर की सफाई में भी पेट्रोलियम जेली और नींबू रस के मिक्सचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए पहले एक न्यूज पेपर लें और उसे हल्का गीला करके कांच अच्छी तरह से पोछें। इसके बाद पेट्रोलियम जेली और नींबू रस का मिक्सचर न्यूज पेपर की मदद से लगाएं। इसके बाद माइक्रोफाइबर कपड़ा या न्यूज पेपर से मिरर को साफ करें। इससे शीशे के दाग-धब्बे आसानी से साफ हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: आप जानती हैं पेट्रोलियम जैली में नमक मिलाने से क्या होता है? रिजल्ट देख नहीं होगा विश्वास

बाथरूम के नल

बाथरूम के नल पर खारे पानी के दाग बहुत जल्दी जम जाते हैं। अगर आप भी खारे पानी के दाग से परेशान आ गई हैं तो एक बार पेट्रोलियम जेली और नींबू के रस वाले हैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस मिक्सचर को पहले बाथरूम के नल पर लगाएं और फिर कम से कम 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक टूथब्रश लें और उसे बाथरूम के नल पर अच्छी तरह से रगड़ें। आखिरी में नल को कपड़े से पोछ लें।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • पेट्रोलियम जेली को नींबू के रस में मिलाने से क्या होता है?

    पेट्रोलियम जेली को नींबू के रस में मिलाने से घर की स्टील रेलिंग, बाथरूम के नल, लकड़ी के फर्नीचर और दरवाजों को साफ किया जा सकता है।