seeing cat in morning significance

Subha Billi Ke Dikhne Ka Matlab | सुबह-सुबह बिल्‍ली का दिखना क्‍या देता है संकेत, पंडित जी से जानिए दिनभर मिलते हैं कैसे फल

सुबह-सुबह बिल्ली दिखने का क्या है ज्योतिषीय महत्व? जानिए पंडित जी से इसका संकेत और कैसे यह आपके पूरे दिन के फल को प्रभावित करता है।
Editorial
Updated:- 2025-09-23, 07:14 IST

कभी-कभी सुबह से ही हमारा दिन अच्‍छा या बुरा जा रहा होता है। जब ऐसा होता है, तो हम खुद से ही पूछने लग जाते हैं "आज किसा मुंह देखकर उठे थे?" । यह सवाल बहुत ही आम से और बेमतलब सा लगता है, मगर सच पूछिए तो कई बार सुबह उठते ही कुछ चीजें, लोग या जानवर देख लेने से हमारा पूरा दिन ही अजीब सा बीतता है। कई बार इसके अच्‍छे फल मिलते हैं, तो कई बार खराब। कुछ ऐसा ही होता है, जब सुबह-सुबह हमें बिल्‍ली दिख जाती है। भारतीय संस्‍कृति में कुछ जानवर ऐसे होते हैं, जिनके बारे में ज्‍योतिष शास्‍त्र कुछ अलग ही कहता है। बिल्‍ली उनमें से एक है, जिसकी ऊर्जा अलग ही होती है। हमने इस बारे में पंडित सौरभ त्रिपाठी से बात की और जाना अगर सुबह-सुबह हमें बिल्‍ली दिख जाए तो दिन कैसा बीतता है। पंडित जी कहते हैं, "बिल्‍ली बहुत ही रहस्‍यमयी प्राणी है। इसे अगर आप सुबह-सुबह देख लेती हैं तो आपका पूरा दिन और विचार प्रभावित होते हैं। यह प्रभाव अच्‍छा-बुरा दोनों हो सकता है। "

1. रास्ते में बिल्ली का दिखना

सुबह- सुबह आपको कहीं बिल्ली रास्ते में शांति से बैठी दिख जाए, तो यह सफलता और सौभाग्य का संकेत है। इसका अर्थ है कि दिन के सभी कार्य सरलता से पूर्ण होंगे। लेकिन यदि बिल्ली अचानक रास्ता काट दे तो यह संकेत है कि आपको बिना सोचे-समझे जल्दबाजी में कदम नहीं उठाना चाहिए। आप कुछ देर के लिए वहीं थम जाएं और फिर आगे बढ़ें।

california-spangled-cat-outside-1600

2. काली बिल्ली का दिखना

सुबह-सुबह अचानक ही आपको काली बिल्ली दिख जाए तो अच्‍छा नहीं होता है। यह संकेत है कि कुछ रहस्यमयी शक्तियां आपको पूरे दिन घेरे रखेंगी। वैसे यह नकारात्मक नहीं बल्कि सतर्कता का प्रतीक है। सुबह-सुबह काली बिल्ली का दिखना इस बात का संदेश है कि आज आपको अपने शब्दों और निर्णयों में सावधानी रखनी चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- शुक्रवार के दिन घर के आसपास बिल्ली का दिखना शुभ या अशुभ, जानें

3. सफेद बिल्ली का दिखना

सफेद रंग शांति, सौभाग्य और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है। यदि सुबह सफेद बिल्ली दिख जाए तो यह बहुत शुभ संकेत है। हालांकि, ऐसा कम ही होता है और यह बात उन पर लागू नहीं होती है, जिनके घर पर ही सफेद रंग की बिल्‍ली पली हुई है।

expert tips

4. घर के दरवाजे पर बिल्ली का बैठना

सुबह-सुबह यदि कोई बिल्ली आपके दरवाजे पर बैठी दिख जाए, तो इसे नजरअंदाज न करें क्‍यों कि यह संकेत है कि आपके जीवन में कुछ नया होने वाला है। बिल्‍ली अतिथि के आगमन का संदेश भी देती हैं या फिर कोई नए अवसर के मिलने का भी। पुरानी मान्यताओं में इसे ‘सूचना का प्रतीक’ कहा गया है।

इसे जरूर पढ़ें- महाभारत काल में पहली बार सुनाई गई थी चूहे-बिल्ली की कहानी, जानिए दोनों दोस्त थे या दुश्मन

उम्‍मीद है कि ऊपर दी गई जानकारी आपको कैसी लगी? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। यदि यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक करें। इसी तरह धर्म और अध्यात्म से जुड़े और भी लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;