हमारी जिंदगी के इर्द-गिर्द ऐसी कई चीजे हैं, जिनका हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, उनके पीछे क्या लॉजिक है यह नहीं जानते हैं। इन्हीं में से एक दवाइयों के रैपर बनी लाल लाइन भी है। अगर आपने कभी दवाई का पत्ता ध्यान से देखा है, तो उसके किनारे पर बनी लाल लाइन या लाल बॉक्स भी देखा होगी। दवाई के रैपर पर बनी यह लाल लाइन या लाल बॉक्स कोई डिजाइन नहीं होता है, बल्कि इसके पीछे एक दिलचस्प लॉजिक होता है। जी हां, दवाई के रैपर बनी लाल लाइन का सीधा-सीधा कनेक्शन उसके उपयोग और सावधानियों से जुड़ा होता है। आइए, यहां जानते हैं दवाई के रैपर पर लाल लाइन के पीछे क्या वजह होती है।
भारत सरकार के ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 के तहत दवाइयों के रैपर पर लाल लाइन या बक्सा बना होता है। लाल लाइन का सीधा मतलब होता है कि वह दवाई एक खास कैटेगरी की है और उसे बिना डॉक्टर की पर्चे, रिकमेंडेशन के ना बेचा जा सकता है और ना ही कोई मरीज इसे खरीद सकता है।
दवाई के रैपर पर लाल लाइन या बॉक्स इसलिए बनाया जाता है, जिससे उनका गलत इस्तेमाल रोका जा सके। लाल लाइन या बॉक्स के अलावा दवाई के रैपर पर अलग-अलग तरह के कई साइन होते हैं, जिनके मुताबिक ही कोई केमिस्ट या मेडिकल स्टोर वाला दवा देता है।
लाल लाइन या बॉक्स, जिन दवाइयों के रैपर पर बना होता है वह शेड्यूल H कैटेगरी में आती हैं। ऐसे में यह लाल लाइन संकेत देती है कि दवा केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही बेची या इस्तेमाल की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: आखिर रंग-बिरंगी और गोल-मटोल क्यों बनाई जाती हैं दवाइयां?
जिन दवाइयों के रैपर पर लाल लाइन बनी होती है, वह आमतौर पर स्ट्रांग मानी जाती है। जिनका गलत तरह से इस्तेमाल करने पर नेगेटिव इम्पैक्ट हो सकता है। साइड इफेक्ट्स से सुरक्षा और वॉर्निंग देने के लिए दवाई के रैपर पर लाल लाइन बनाई जाती है।
लाल लाइन से फार्मासिस्ट को जानकारी मिलती है कि किस दवाई को डॉक्टर की पर्ची के साथ बेचना है और किसे नहीं। यह आसानी से पहचान करने में मदद करती है।
लाल लाइन आमतौर पर उन दवाइयों के रैपर पर होती है, जो बहुत ज्यादा स्ट्रांग होती हैं। यह ज्यादातर एंटीबायोटिक्स, स्टेरॉयड्स, मानसिक रोगों की दवाएं- जैसे डिप्रेशन, एंग्जायटी या फिर पेन किलर या एडिक्शन बनाने वाली दवाओं पर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: दवा असली है या नकली, इस तरह करें पहचान
लाल लाइन और बॉक्स के अलावा दवाई के रैपर पर अन्य भी कई चीजें लिखी होती हैं, जिसमें Rx और NRx बहुत कॉमन है। आइए, यहां जानते हैं कि दवाई के रैपर पर लिखे Rx और NRx का क्या मतलब होता है।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik and Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।