अगर आप अपने वोटर कार्ड पर पता बदलना चाहती हैं और ऐसा करने के लिए आपको यह लगता है कि आपको लंबी लाइन या फिर सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने होंगे तो आप गलत हैं। आप घर पर बैठे-बैठे अपने वोटर कार्ड पर पता बदल सकती हैं। लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जोरो पर है और सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं। इन सबके बीच चुनाव आयोग भी लोगों की सुविधा को देखते हुए अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन कर रहा है ताकि लोगों को चुनाव के समय कम परेशानियों का सामना करना पड़े। कई लोग ऐसे होंगे जिनके वोटर कार्ड में पता गलत होगा या फिर पता बदलने की जरूरत होगी। तो चलिए आपको बताते हैं ऑनलाइन वोटर कार्ड पर पता बदलने का तरीका। वोटर कार्ड में पता बदलने और पहली बार नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म 6 भरा जाता है। तो ऑनलाइन भी आपको फॉर्म 6 ही भरना होगा।
https://www.nvsp.in/Forms/Forms/form6 इस लिंक पर क्लिक करें। इससे आप ऑनलाइन फॉर्म 6 भर पाएंगी। आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपसे राज्य, नाम, लिंग, जन्म तारीख, मकान पता जैसी जानकारियां मांगी जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: प्रियंका गांधी के बारे में ये 5 बातें नहीं जानती होंगी आप
इसमें आपके पास 2 ऑप्शन होंगे। पहली बार के मतदाता के रूप में या किसी एक सभा क्षेत्र से दूसरे सभा क्षेत्र में शिफ्ट होने के कारण मिलेंगे जिनमें से किसी एक ऑप्शन का चयन करेंगी।
जरूरी जानकारियों को भरने के बाद आपसे प्रूफ के तौर पर फोटो, आयु प्रमाण के लिए कागजात और पता प्रमाण देने को कहा जाएगा। इसके लिए आप इन कागजात की स्कैन कॉपी अपलोड कर सकती हैं लेकिन इन कॉपी को अपलोड करते हुए ध्यान रखें कि स्कैन कॉपी का साइज 2 एमबी से अधिक ना हो। वर्तमान पते के लिए आप बिजली बिल या फिर गैस कनेक्शन बिल दे सकती हैं और जन्म प्रमाण के लिए आप आधार कार्ड दे सकती हैं।
अब पूरे फॉर्म को भरने के बाद आपको एक रिफ्रेंस आईडी मिलेगी जिसे आप नोट करके रख लीजिए। इसकी मदद से आप अपने आवेदन को ट्रैक कर सकेंगी। एप्लिकेशन सबमिट करने के बाद चुनावी अधिकारियों द्वारा इसका वेरिफिकेशन होगा और वेरिफिकेशन सही पाए जाने क बाद आपके नए पते पर आपका वोट कार्ड डाक के जरिए पहुंच जाएगा।
यह विडियो भी देखें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।