herzindagi
kokilaben viral video

आखिर क्यों कोकीलाबेन हो रहीं वायरल, टीवी स्टार्स संग कई लोग कर रहे हैं फनी मीम को शेयर, जानें पूरा माजरा

इंटरनेट पर इन दिनों कोकीलाबेन का मीम बहुत शेयर हो रहा है। जानिए इस मीम और वायरल वीडियो के पीछे का माजरा जो इसे फिल्मी सितारे भी लाइक कर रहे हैं। 
Editorial
Updated:- 2020-08-24, 16:47 IST

अगर आप सोशल मीडिया पर थोड़ा एक्टिव रहती हैं तो हो सकता है कि आपने कोकीलाबेन मीम्स इन दिनों में देख लिए होंगे। पिछले दो-तीन दिनों से इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर सीरियल 'साथ निभाना साथिया' की लीड गोपी बहू, राशी बेन और कोकीला बेन को लेकर मीम्स बन रहे हैं और ये रैप इतना वायरल हो गया है कि इसे स्मृति ईरानी और ऐसे ही कई बड़े लोगों ने ये वीडियो शेयर किया था। हालांकि, स्मृति ईरानी ने अब ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम चैनल से डिलीट कर दिया है। 

जो वीडियो शेयर हुआ है उसमें कोकीलाबेन रैप करती हुई दिख रही हैं। असल में ये टीवी सीरियल के एक एपिसोड की क्लिपिंग है जिसमें कोकीलाबेन ऑटो ट्यून्ड वीडियो में रैप करती हुई नजर आ रही हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- लता मंगेशकर की तरह सुरीले गीत गाने वाली इस महिला के वीडियो हुए वायरल, आप भी सुनिए

कौन हैं कोकीलाबेन?

कोकीलाबेन मोदी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में एक फिक्शनल कैरेक्टर था। ये सीरियल स्टार प्लस पर 2010 में रिलीज हुआ था और इस किरदार को निभाने वाले एक्ट्रेस थीं रूपल पटेल। सीरियल एक टिपिकल सास-बहू ड्रामा था जिसमें बहू बहुत ही ज्यादा आदर्शवादी रहती है और सास हिटलर जैसी रहती है। कोकीलाबेन मीम्स पहले भी कई बार वायरल हुए हैं, लेकिन अब म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाटे ने एक वायरल वीडियो बनाकर इसे और भी ज्यादा चर्चित बना दिया है। 

वायरल वीडियो में क्या सीन है खास?

वायरल वीडियो में सीरियल के एक सीन को लिया गया है जिसमें कोकीलाबेन अपनी बहू से ये पूछ रही हैं कि, 'आखिर रसोई में कौन था जिसने कुकर से चने निकाल कर खाली कुकर चढ़ा दिया'? इस सवाल का सीधा सा जवाब है 'राशी बेन' यानि गोपी बहू की बहन और देवरानी ने कुकर में से चने निकाल कर खाली कुकर गैस पर चढ़ा दिया था।  

 

 

 

View this post on Instagram

First World Problems • Made Kokila Ben sing this time • I love doing harmonies, enjoyed this one a lot • Kahi share karoge toh credits zaroor dena. Aapke pyaar ke liye bohot saara dhanyawaad!♥️♥️♥️ #dialoguewithbeats #kokilaben #gopibahu #rashi #cooker #saathnibhanasaathiya #yashrajmukhate #ymstudios

A post shared by Yashraj Mukhate (@yashrajmukhate) onAug 20, 2020 at 8:51am PDT

यकीनन ये रैप देखकर आप हंसे बिना रह नहीं पाएंगे। लोगों ने तो इस सीरियल की अन्य क्लिपिंग्स को काटकर वो आइकॉनिक सीन भी दिखा दिया है जहां राशी बेन ने कुकर में से चने निकाले थे।  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 😷 BHAI 🇮🇳 (@meme_bhaiyajee) onAug 23, 2020 at 3:46pm PDT

राशी बेन ने भी शेयर किया वीडियो- 

इस सीरियल में राशी बेन का किरदार निभाने वाली रुचा हबनिस ने खुद ये वीडियो शेयर किया है और लिखा है, 'वो मैं थी'। 

 

 लोगों ने इसको लेकर कई मीम्स बनाना शुरू कर दिया है।

कई मीम्स तो इतने फनी हैं कि आप हंसे बिना रह नहीं पाएंगी। इस किरदार को निभाने वाली कोकीलाबेन ने खुद एक इंटरव्यू में ये कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ये वीडियो कितना वायरल हो जाएगा और उनके लिए कोकीलाबेन का किरदार बहुत ही अनोखा था। 

इसे जरूर पढ़ें- 74 वर्ष की निर्मला गोखले अनोखे अंदाज में सिखा रही हैं लोगों को ट्रैफिक रूल्‍स  

बड़े-बड़े सितारों ने लाइक किया वीडियो- 

इस वीडियो को लाइक करने वाले लोगों में तापसी पन्नू, राजकुमार राव, वरुण धवन आदि शामिल हैं। यकीनन आप ये सोच रहे होंगे कि आखिर ये वीडियो इतना वायरल कैसे हो गया तो मैं आपको बता दूं कि इसे बनाने वाले यशराज मुखाटे का कहना है कि ये तो उन्हें भी नहीं पता था कि वीडियो इतना वायरल हो जाएगा।  

शो के कई स्टार्स बदले लेकिन कोकीलाबेन नहीं- 

इस शो में शुरुआत में कई स्टार्स थे, यहां तक कि शो में लीड किरदार निभाने वाली जिया मानिक ने भी ये शो छोड़ दिया और बिग बॉस सीजन 13 में आई देवोलीना भट्टाचार्य ने बाद में गोपी बहू का किरदार निभाया, लेकिन इस शो में से कभी कोकीलाबेन को नहीं बदला गया। शो में कई लोगों की मौत भी हुई, कई लोगों का पुनरजन्म भी, लेकिन कोकीलाबेन का स्वैग वैसा का वैसा ही रहा।  

और भी कई रैप वीडियो बनाए हैं यशराज ने- 

यशराज मुखाटे का इंस्टाग्राम अकाउंट ऐसे कई रैप वीडियो से भरा पड़ा है जिसमें उन्होंने कई लोगों पर ऐसे ऑटो-ट्यून वीडियो बनाए हैं। राखी सावंत भी उनमें से एक हैं।  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yashraj Mukhate (@yashrajmukhate) onAug 1, 2020 at 3:46am PDT

 

ऐसे ही कई वीडियो देखकर आप भी हंस सकती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Yashraj Mukhate (@yashrajmukhate) onNov 18, 2019 at 4:47am PST

 

 

यकीनन ये वीडियो देखकर लगता है कि टैलेंट तो कहीं से भी खोजा जा सकता है। अगर आपने राशी बेन को कुकर से चने निकालते हुए नहीं देखा या फिर ये नहीं जानती कि इसके आगे क्या हुआ तो आप ट्विटर पर भी इसे देख सकती हैं क्योंकि फैन्स ने पूरा एपिसोड ही छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स में डाल दिया है।  

 

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। आगे भी ऐसी ही वायरल स्टोरीज के साथ हम आपसे मिलते रहेंगे। 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।