
मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विधान है। साथ ही, माता एकादशी की आराधना भी की जाती है। ऐसा माना जाता है कि उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के पूजन से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता, सुख-समृद्धि, शांति, सौभाग्य और संपन्नता उत्पन्न होती है। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि भगवान विष्णु की पूजा के दौरान उनके समक्ष पंचमुखी दीया जलाना चाहिए। आइये जानते हैं इससे मिलने वाले लाभ और इसके पीछे का महत्व।

हर एकादशी पर भगवान विष्णु के अलग-अलग तरह का दीया जलाया जाता है। किसी एकादशी पर एकमुखी दीया तो किसी पर दोमुखी दीया जलाया जाता है, तो वहीं किसी एकादशी पर चौमुखी दीया जलाने का महत्व है। ऐसे ही उत्पन्ना एकादशी पर पंचमुखी दीया जलाने का विधान है।
यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2024 Date: कब है उत्पन्ना एकादशी? जानें शुभ मुहूर्त और महत्व
शास्त्रों के अनुसार, मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन पंच मार्ग खुल जाते हैं। यह पांच प्रकार के मार्ग हैं: भक्ति का मार्ग, सफलता का मार्ग, मोक्ष का मार्ग, पुण्य प्राप्ति का मार्ग और कर्म फलों का मार्ग। इन पांचों मार्गों को पाने के लिए या अपन एजीवन में इनका द्वार खोलने के लिए पंचमुखी दीया जलाते हैं।

उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के सामने पंचमुखी दीया जलाने से इन पंचमार्गों की प्राप्ति होती है। जहां एक ओर भक्ति के मार्ग पर चलने से भगवत धाम मिलता है और हरि चरणों में निवास प्राप्त होता है तो वहीं, सफलता का मार्ग व्यक्ति को करियर में श्रेष्ठ स्तर पर पहुंचाने का काम करता है।
यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi Daan 2024: उत्पन्ना एकादशी के दिन दान में क्या देना चाहिए?
इसके अलावा, मोक्ष का मार्ग व्यक्ति को जीवन-मरण के चक्र से छुटकारा दिला देता है तो पुण्य का मार्ग आपको जीवन में ज्यादा से ज्यादा पुण्य अर्जित करने का मौका देता है। आखिर में कर्म फल का मार्ग वह रास्ता है जिसपर चलकर व्यक्ति अपने द्वारा किये गए पापों से छुटकारा पा सकता है।

यही कारण है कि उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान श्री कृष्ण के सामने पंचमुखी दीया जलाया जाता है। ध्यान रहे कि पंचमुखी दीया घी से जलाएं और कलावे की बत्ती का प्रयोग करें। इससे भगवान विष्णु के सानिध्य के साथ-साथ माता लक्ष्मी कृपा और उनका वास घर में स्थाई रूप से बना रहेगा।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।