क्या टंकी वाली छत पर जमा हो गई है काई? मानसून से पहले इन 3 घोल से फटाफट कर लें सफाई... आगे नहीं होगी दिक्कत

ये बात तो हम सभी को पता है कि अगर छत पर लंबे समय तक पानी भरा रह जाए, तो दीवार पर सीलन के साथ काई जमने की समस्या होती है। हालांकि यह समस्या खासतौर से टंकी वाली छत यानी जहां पर पानी की टंकी रखी जाती हैं, वहां पर ज्यादा होती है। चलिए जानते हैं कैसे साफ करें ये छत-
water tank roof cleaning tips

Roof Cleaning Tips: बारिश का मौसम आने से पहले आमतौर पर हम सभी जरूरी काम निपटा लेते हैं ताकि उस दौरान समस्या न हो। हालांकि बरसात के समय कितना भी बचाव कर लो, घर में सीलन और छत पर पानी भरने वाली समस्या आम है। लंबे समय तक अगर छत की सफाई न की, जाए तो काई और फफूंद जमा होने लगती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए अमूमन लोग पहले से छत की साफ-सफाई करते हैं। साथ ही पानी के भराव के तुरंत बाद झाड़ू लगा देते हैं। लेकिन अगर बात टंकी वाली छत की करें, तो इस पर हम में से शायद ही किसी का ध्यान जाता है। आमतौर पर हम सभी महीने या छह-छह महीने पर इस छत पर चढ़कर इसकी सफाई करते हैं। बता दें कि जितना जरूरी कमरे की ऊपर वाली छत की सफाई करना है। उतना ही जरूरी इस छत को साफ करना है। अगर आपके टंकी वाली छत सीमेंट कलर से हरी हो गई हैं, तो नीचे बताए गए 3 घोल आपकी मदद कर सकते हैं। इस लेख में आज हम आपको इन 3 घोल को बनाने और इससे कैसे काई को हटा सकते हैं इसके बारे में बता सकते हैं।

टंकी वाली छत को कैसे साफ करें?

how to clean roof

अगर आपकी टंकी वाली छत पर काई के दाग-धब्बे या गंदी हो गई है, तो उसे बारिश से पहले साफ करना सही होगा। बारिश शुरू होने से पहले यह काम निपटा लेना बेहद जरूरी है, ताकि मानसून में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके। लोग अक्सर इस काम को टालते रहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह बहुत मुश्किल और समय लेने वाला होगा। लेकिन, ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप नीचे बताए गए घोल की मदद से आप इसे आसानी से साफ कर सकती हैं।

छत पर जमी काई हटाने के लिए क्या करें?

छत पर जमी काई को हटाने के लिए एक बाल्टी में 1 भाग ब्लीच और 3-4 भाग पानी मिलाकर मिक्स करें। घोल को सीधा छत पर डालने से पहले, झाड़ू की मदद से काई को एक बार साफ करें। अब इसके ऊपर को डालते हुए फैलाएं। 10-15 छोड़ने के बाद कड़े ब्रश या स्क्रब से रगड़कर साफ करें और पानी से अच्छी तरह धो लें। ब्लीच का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें।

दूसरा घोल

roof cleaning tips

छत पर जमी काई को हटाने के लिए विनेगर और नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले 10-12 निचोड़े हुए नींबू के छिलके को पानी में डालकर उबाल लें। अब इस पानी में 1 लीटर नॉर्मल पानी मिलाकर 3-4 ढक्कन विनेगर मिलाएं। 2-3 मिनट चलाने के बाद इस घोल को काई के ऊपर डालकर कुछ मिनट के बाद ब्रश से रगड़ते हुए साफ करें।

तीसरा घोल

ऊपर बताए गए दो घोल के अलावा आप बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट का इस्तेमाल काई को हटाने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए एक बाल्टी में 2-3 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और 1 बड़ा चम्मच लिक्विड डिश डिटर्जेंट लें। इसमें धीरे-धीरे गर्म पानी डालते हुए मिलाएं ताकि एक गाढ़ा घोल बनाएं। अब इस घोल को काई पर फैलाएं और हल्के ब्रश से रगड़ें। 10 मिनट छोड़ने के बाद अच्छी तरह साफ करके पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें-गर्मियों में स्टोर किया हुआ पानी हो जाता है गर्म? इन देसी जुगाड़ से रहेगा ठंडा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP