डिजिटल युग में काफी चीजें आसान हो गई है तो वहीं डिजिटल जमाने में आए दिन ठगी के मामले भी सामने आते रहते हैं। इनमें से सबसे बड़ा ठगी का तरीका है फ्री रिचार्ज का दावा। जी हां,अगर आपको भी किसी ने फ्री रिचार्ज का ऑफर दिया है, तो सावधान हो जाएं, यह एक स्कैम हो सकता है। जानिए इस स्कैम से कैसे बचें और अपनी मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखें।
फ्री रिचार्ज स्कैम कैसे काम करता है?
हाल ही में कई ऐसी कंपनी है जो अपने रिचार्ज के पैसों में बढ़ोतरी कर चुकी है। ऐसे में कई लोग यह दावा कर रहे हैं कि वह आपको कम दाम पर फोन रिचार्ज कर देगे। इसके अलावा,वे एसएमएस के जरिए भी लोगों को आकर्षक ऑफर्स का लालच देते हैं। आपको इन चीजों से दूर रहना है। यह दावा पूरे तरीके से गलत है। अगर आप इनके बात में आते हैं तो आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं।सोशल मीडिया और एसएमएस के जरिएफिशिंग वेबसाइट्स के जरिएएप्लिकेशन डाउनलोड के जरिए
इस स्कैम से कैसे बचें
किसी भी फ्री रिचार्ज के विज्ञापन को देखने के बाद आपको उस पर विश्वास नहीं करना है।आपको अपने ऑनलाइन पेमेंट ऐप या फिर ऑफिशियल ऐप की मदद से ही अपना फोन रिचार्ज करना चाहिए।किसी नए वेबसाइट पर भूलकर भी भरोसा ना करें।अनजान वेबसाइट पर अपनी पर्सनल जानकारी या बैंक डिटेल्स दर्ज न करें।कोई भी एप्लिकेशन डाउनलोड ना करें।अपने फोन और कंप्यूटर में एक अच्छा एंटीवायरस सॉफ़्टवेयर जरूर इंस्टॉल करें।
इसे भी पढ़ेंः Digital House Arrest Scam: डिजिटल हाउस अरेस्ट से बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान
आपको इस देश से जुड़ी यह जानकारी कैसा लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों