Khilaune Ke Upay: खिलौने बच्चे के बचपन से जुड़े होते हैं लेकिन यह बच्चे का भविष्य बदलने की ताकत भी रखते हैं। ज्योतिष शास्त्र में खिलौनों से जुड़े कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अजमाने से न सिर्फ संतान प्राप्ति का मार्ग खुल सकता है बल्कि आपके बच्चे का भविष्य उज्ज्वल भी हो सकता है। असी में आइये जानते हैं ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से इन उपायों के बारे में।
- खिलौनों से जुड़े उपायों के लिए आप बाजार से कोई भी खिलौना ला सकते हैं या अपने बच्चे के खिलौने का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
- नए खिलौने को खरीदकर भगवान के चरणों में रखें और फिर उसे किसी गरीब बच्चे को दान दे दें। इससे संतान प्राप्ति (संतान प्राप्ति का उपाय) की बाधा दूर होगी।

- खिलौने को अगर अपने इष्ट को अर्पित कर किसी छोटी कन्या को दिया जाए तो इससे आपकी संतान पर माता रानी की कृपा बनी रहती है।
- खिलौने को श्री गणेश के बाल रूप के समक्ष अर्पित कर श्री गणेश की पूजा करने से संतान की बुद्धि तीव्र बनती है और उसका भाग्य खुलता है।
- अगर धुलने वाला खिलौने है तो नमक के पानी में धोने से बच्चे को लगे दोष दूर होते हैं और बच्चा के आसपास की नकारात्मकता (नकारात्मक ऊर्जा हटाने के उपाय) खत्म होती है।
- अगर खिलौने को लाल कपड़े में लपेटकर पति-पत्नी अपने बिस्तर के नीचे रखकर सोएं तो इससे शीघ्र संतान आने के योग बनने लग जाते हैं।
- अगर खिलौने को लाल कपड़े में लपेटकर बच्चे की अलमारी या पति-पत्नी अपनी अलमारी में रखते हैं तो इससे संतान के साथ संबंध बेहतर होते हैं।
- अगर खिलौने के किसी भी एक हिस्से में लाल कलावा हर समय बांधकर रखा जाए तो इससे संतान माता-पिता की बात सुनने और मानने लगती है।

- अगर घर में पुराने और खराब या टूटे-फूटे खिलौने हैं तो उन्हें फौरन घर से बाहर कहीं दूर फेंक आए नहीं तो आपके बच्चे की क्षमता कम होने लगती है।
- खिलौने रखने के स्थान पर लाल रंग की छोटी सी डिब्बी में एक रुपए का सिक्का रखा जाए तो इससे बच्चे का करियर बनता है।
तो ये थे खिलौनों से जुड़े कुछ अचूक उपाय। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों