मरते हुए पौधों में भी उगेंगे खूबसूरत फूल, जानिए 10 गार्डनिंग टिप्स

मौसम बदलते ही कई पौधे मरने लगते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ छोटे-छोटे गार्डनिंग टिप्स उन पौधों को दोबारा हरा-भरा बना सकते हैं? चलिए आपको बताते हैं ये टिप्स।
Shruti Dixit

अरे सुनिए, रुकिए जरा, यहां पर कोई आपको जज नहीं कर रहा है। अगर आप इस पोस्ट तक आए हैं, तो इसका मतलब सीधा सा है। आपके पौधों की हालत ठीक नहीं है। दुनिया भर में लोग हाउस प्लांट्स लाते तो हैं, लेकिन उनमें से कितने फल-फूल पाते हैं इसका अंदाज़ा तो शायद आपको होगा ही। हम सभी के घरों में ये होता है। हाउस प्लांट्स की मेंटेनेंस कम करनी होती है, लेकिन वो नाजुक भी होते हैं। वो खराब हो जाते हैं। 

क्या आपको पता है कि ऐसी कौन सी गलतियां हैं जिनकी वजह से हाउस प्लांट्स मरते हैं? या फिर ऐसे कौन से टिप्स हैं जिनकी मदद से उन्हें वापस रिवाइव किया जा सकता है? चलिए हम आपको इसके बारे में कुछ बातें बताते हैं। 

1 ओवर वॉटरिंग से रहें दूर

हाउस प्लांट्स को पानी देने की जरूरत होती है ये हमें पता है, लेकिन ओवर वॉटरिंग हर पौधे को मार सकती है। किस पौधे को कितना पानी चाहिए यह उसकी मिट्टी देखकर पता लगाया जा सकता है। अगर मिट्टी बहुत सूखी है, तो पौधे को ठीक से पानी दें। अगर हल्की नम दिख रही है, तो बहुत पानी देने की जरूरत नहीं होगी। ओवर वॉटरिंग से पौधे की जड़ें सड़ जाती हैं और इसलिए अधिकतर पौधे मरते हैं। हाउस प्लांट्स में हर रोज पानी देने की जरूरत नहीं है। 

इसे जरूर पढ़ें- 50 रु. से कम में फूलों और फलों से भर सकता है आपका गार्डन, जानें कैसे

 

10 अगर पूरी तरह से मर गया है पौधा तो?

अगर पौधा पूरी तरह से मर गया है, तो उसे कम्पोस्ट बना दें। उसका इस्तेमाल किसी ना किसी तरह से किया जा सकता है। वो बाकी पौधों के काम आ जाएगा।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

2 पानी देने का समय भी रखना है ध्यान

एक और जरूरी बात। अगर आप पानी देने का समय ठीक नहीं करती हैं, तो भी पौधा मर सकता है। पौधों को पानी देने का सही समय या तो सुबह-सुबह होता है या फिर शाम को। दोपहर की धूप में अगर आप पौधों में पानी डालती हैं, तो मिट्टी से भाप बनकर पानी उड़ने लगता है। ऐसे में पौधे झुलस जाते हैं। यही कारण है कि पौधे मर जाते हैं। 

 

3 पौधे की सूखी पत्तियों को हटा दें

अगर पौधा पूरी तरह से सूखने लगा है, तो उसकी प्रूनिंग करना सबसे अच्छा स्टेप होगा। उसकी सूखी पत्तियों को हटा दें, ऊपरी मिट्टी की गुड़ाई कर दें। इसके बाद इसमें गोबर की खाद डालें। सूखते हुए पौधों के लिए गोबर की खाद सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित होती है। लिक्विड फर्टिलाइजर इस स्टेज पर पौधे को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। 

 

4 सूरज की धूप का रखें ख्याल

हाउस प्लांट्स के लिए भी धूप बहुत ही जरूरी होती है। कई पौधे ओवर सनलाइट या फिर अंडर सनलाइट की वजह से भी मर जाते हैं। दरअसल, सूरज की धूप अगर सही तरह से नहीं मिलती है, तो पौधे सूखने लगते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे पौधे भी होते हैं जिन्हें ज्यादा धूप नहीं चाहिए। अगर आपने उन्हें धूप में रखा, तो वो मर जाएंगे। ऐसे में आपको थोड़ी रिसर्च कर लेनी चाहिए कि आपके घर में मौजूद पौधा वाकई धूप चाहता है या नहीं। 

5 एक्स्ट्रा न्यूट्रिएंट्स की होती है जरूरत

फर्टिलाइजर्स के साथ-साथ ये जरूरी होता है कि ग्रोथ सीजन में आपके पौधे को न्यूट्रिएंट्स मिलें। मिट्टी में अगर पोषक तत्व रहेंगे, तो पौधा मरेगा नहीं। ऐसे में आप कम्पोस्ट की मदद ले सकती हैं। जर्मी कम्पोस्ट हो या फिर होममेड वेस्ट कम्पोस्ट, इसकी मदद से पौधों को बहुत ही अच्छी तरह से न्यूट्रिएंट्स मिल सकते हैं। 

 

6 एक्स्ट्रा ह्यूमिडिटी से मरते हैं पौधे

हो सकता है कि आप पानी तो ज्यादा नहीं डाल रही हों, लेकिन पौधे की मिट्टी फिर भी काफी ह्यूमिड हो। ऐसा तब होता है जब पौधे की मिट्टी सेल्फ ड्रेन नहीं होती। गमले में छेद करना, मिट्टी के साथ थोड़ी सी रेत मिलाना, कोको पीट का इस्तेमाल करना, गमले में थोड़े से पत्थर डालना आदि भी ह्यूमिडिटी कम करने के तरीके हो सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- पौधों में नहीं आ रहे गुलाब और मोगरे? जानिए गार्डन को कम पैसों में हरा-भरा बनाने वाले माली के सीक्रेट्स

 

7 रीपॉटिंग है बेस्ट ऑप्शन

मरते हुए पौधे को जीवनदान देने के लिए रीपॉटिंग भी ट्राई करें। पौधे को बड़ा गमला दें ताकि उसकी जड़ें फैल सकें। इसी के साथ, मिट्टी में ऐसी चीजें मिलाएं जिससे वो ठीक से ड्रेन हो सके। रीपॉटिंग के समय या तो गोबर की खाद या फिर कम्पोस्ट मिट्टी के साथ मिलाएं। इससे रूट्स को ज्यादा पोषण मिलेगा। 

 

8 कीड़ों का सफाया करें

हाउस प्लांट्स किसी बीमारी या फिर कीड़ों के अटैक के कारण भी मर सकते हैं। इसलिए आप कीटनाशक समय-समय पर स्प्रे करते रहें। गुलाब, गुड़हल और ऐसे ही अन्य फूल वाले पौधों को फंगस से बचाने के लिए मार्केट में दवा भी मिलती है। ध्यान रहे कि दवा हो या फिर कीटनाशक किसी को भी डायरेक्ट पौधे पर ना डालें। उसे पानी के साथ डाइल्यूट कर लें। 

9 एक महीने तक इंतजार करें

इतने उपाय करने के बाद कम से कम एक महीने इंतजार करें। हो सकता है कि नया पौधा ही तैयार हो जाए। एक महीने के बाद ही आप तय करें कि पौधा बिल्कुल खराब हो गया है या फिर नहीं। 

Fertilizer For Plants Gardening tips Gardening Tools Gardening Benefits Flies Repellent Plant