Cleaning Tips: लेदर बैग की क्वालिटी और डिजाइन इतनी अच्छी होती है कि ज्यादातर महिलाएं इसे पसंद करती हैं । इसे लगभग हर वीमेन अपने कलेक्शन में जरूर रखती हैं। ये बैग काफी कॉस्टली भी होते हैं। इसलिए, इन्हें संभालकर रखना बेहद जरूरी होता है। खासतौर पर अगर आपके पास लाइट लेदर बैग है, तो ये और भी जल्दी गंदे होने लगते हैं। ऐसे में, इसकी साफ-सफाई को लेकर बहुत ध्यान देना होता है। आपकी एक गलती भी आपके महंगे पर्स को खराब कर सकती है। अगर आप भी लेदर की बैग रखती हैं और इसकी अच्छी केयर करना चाहती हैं, तो आपको इन गलतियों से बचना चाहिए।
लेदर बैग साफ करने टाइम न करें ये गलती
लेदर बैग पर लगे दाग चाहे कैसे भी हों आपको सफाई करने टाइम हमेशा इसे खाली करके ही करना चाहिए। पर्स में जितने भी सामान पड़े हों, उसे सबसे पहले बैग से निकाल दें, तभी उसकी धुलाई करें।
इनर दाग को न करें इग्नोर
लेदर बैग पर लगे दाग-धब्बों को अगर आप साफ करती हैं, तो इस दौरान खास ख्याल रखें कि बैग के इनर दाग को इग्नोर न करें। बाहरी क्लिनिंग के साथ-साथ अंदर लगे स्टेन को भी जरूर साफ करें । इसके लिए आप स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप अपने पर्स की लाइफ बढ़ा सकती हैं।
लोकल डिटर्जेंट का न करें इस्तेमाल
लोकल डिटर्जेंट का इस्तेमाल करने से लेदर के आपके बैग पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे अच्छा है कि आप स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करें (पेन का रियूज करने के तरीके)। हालांकि, इसे आप पूरे बैग पर नहीं, बल्कि सिर्फ दाग वाले एरिया पर ही लगाकर साफ कर लें।
इसे भी पढ़ें- पुराने पिक्चर फ्रेम को फेंकें नहीं, घर को सजाने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
बैग रखने वाले स्पेस को भी रखें क्लीन
लेदर बैग की लाइफ को बढ़ाने के लिए जरूरी है कि आप अपने बैग के रखरखाव पर कितना ध्यान देते हैं। बैग को सही सलामत रखने के लिए आपको देखना होगा कि आप जिस भी जगह पर इसे रखते हैं, वो साफ-सुथरा हो। ऐसे ही घर के किसी कोने में फेंक देने से आपके पर्स जल्दी खराब हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Reuse Ideas: टिन से बने चाय पत्ती के डिब्बों को इन तरीकों से करें रियूज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों