herzindagi
How to grow chikoo in hindi

अब घर में चीकू का पौधा लगाना हुआ आसान, फॉलो करें ये आसान टिप्स

अगर आप अपने गार्डन में चीकू का पौधा लगा रहे हैं, तो हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करें। हालांकि, चीकू के पौधे की देखभाल के लिए आप कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। इससे आपके पौधे हर वक्त हरे-भरे रहेंगे।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-02-28, 16:07 IST

घर के बगीचे में बहुत सुकून मिलता है। यहां शाम को बैठकर एक कप चाय पी जा सकती है। अगर आपके घर में बगीचा है तो इसका फायदा उठाएं। साथ ही, पौधे का नियमित रूप से ध्यान रखें, क्योंकि अगर आप इनका ध्यान नहीं रखेंगी तो आपकी मेहनत बेकार हो सकती है। इसलिए हम आपके लिए आए दिन गार्जन से जुड़े हैक्स लेकर आते रहते हैं। 

इस बार हम आपके लिए चीकू का नया पौधा लगाने के हैक्स लेकर आए हैं, जिसे बहुत आसानी से अपने गार्डन में लगाया जा सकता है। हमारे चीकू का पौधा लगाने के हैक्स बहुत ही कारगार हैं, जिन्हें हमें जुन्नर पर्यटन विकास संगठन के संस्थापक डॉ. अमोल पुंडे ने बताया है।  

बता दें कि हिंदवी स्वराज्य महोत्सव के दौरान महाराष्ट्र में जुन्नर के ट्रिप पर हमें टेंट सिटी के करीब चीकू के बाग घूमने का मौका मिला। यहां पर चीकू, अंगूर और आम जैसे फलों की खेती की जा रही है। खेती के साथ-साथ यहां पर आपको बॉम्बे होम स्टे की सुविधा के साथ खाने के लिए पारंपरिक महाराष्ट्रीयन व्यंजन भी मिलेंगे। 

chikoo garden tips

वहीं, यह होम स्टे पिछले दो साल से लोगों को सुविधाएं देने का काम कर रहा है। हमने यहां स्टे तो नहीं किया था, लेकिन वेद कस्तूरी एग्रो फार्म को एक्सप्लोर जरूर किया। इस दौरान हमारे साथ महाराष्ट्र पर्यटन विभाग के सदस्य और जुन्नर पर्यटन विकास संगठन संस्थापक डॉ.अमोल पुंडे ने चीकू की खेती से जुड़े कुछ हैक्स साझा किए, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।  

कैसे लगाएं चीकू का पौधा? 

चीकू का पौधा कई तरह से लगाया जा सकता है, जिसे लगाने के लिए बीज, कटिंग और मिट्टी आदि की जरूरत होगी। कहा जाता है कि कटिंग से लगाया गया पौधा, बीज से ज्यादा जल्दी बढ़ता है। 

इसे जरूर पढ़ें- Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे

पौधा लगाने के लिए सामग्री

Ways to Take Care of Plants

  • चीकू का पौधा लगाने के लिए बीज  
  • खाद
  • गमला
  • पानी

विधि

  • सबसे पहले आप मध्यम या बड़े आकार का गमला लें। फिर इस पौधे के लिए अच्छी तरह से मिट्टी तैयार करें। बेहतर होगा कि मिट्टी को एक दिन पहले धूप में रख दें और फिर इस्तेमाल करें।  
  • अब लिए आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) मिक्स कर लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • फिर मिट्टी को गमले में भर दें। पॉटिंग मिक्स हो जाने के बाद पौधे में रस्सी बांधकर मिट्टी भर दें। मगर मिट्टी इस हिसाब से भरें कि बोतल में 1 इंच की जगह खाली रह जाए।
  • इसके बाद चंपा के पौधे की कटिंग मिट्टी के अंदर दबा दें। कटिंग लगाने के लिए 3 से 4 इंच अंदर होनी चाहिए।  
  • कटिंग लगाने के बाद, अब बारी आती है गमले में पानी डालने की, तो अब आप उचित मात्रा में गमले में अच्छी तरह से पानी डाल दें।
  • अब आपका गमला पूरी तरह से तैयार है। पौधे की ग्रोथ होने में काफी टाइम लगता है, तो आप थोड़ा सब्र करें। 
  • चीकू का पौधा लगाते वक्त केमिकल खाद खरीदने से बचें।  

यह विडियो भी देखें

चीकू का पौधा लगाने के बाद क्या करें? 

chiku plant at home tips fertiliser

  • पौधे पर नियमित रूप से पानी डालें। अगर आप पानी का इस्तेमाल नहीं करती हैं, तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
  • चीकू के पेड़ की ग्रोथ के लिए जरूरी है कि गोबर की खाद का इस्तेमालकिया जाए। गोबर की खाद न सिर्फ पौधे के लिए फायदेमंद होती है, बल्कि मिट्टी लंबे समय के लिए उपजाऊ भी बन जाती है।
  • पौधों के लिए खाद बहुत फायदेमंद होती है। कोशिश करें कि आप मार्केट से बनी बनाएं खाद ना खरीदें। किचन के कचरे से खाद बनाने की कोशिश करें। 
  • पौधों की देखभाल के लिए सबसे जरूरी है कि आप उन्हें धूप में रखें। कुछ ही पौधे ऐसे हैं, जिन्हें धूप की जरूरत नहीं होती। पौधों की पत्ती और फूलों को हमेशा खिला-खिला रखने में धूप बहुत मदद करती है।

इसे जरूर पढ़ें- बोगनवेलिया के पौधे में पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे फूल, माली ने बताया नर्सरी वाला सीक्रेट

कब लगाना चाहिए चीकू का पौधा? 

chiku fertiliser neem

डॉ.अमोल पुंडे का कहना है कि चीकू का पौधा कभी भी लगाया जा सकता है, लेकिन बेहतर होगा कि आप जुलाई से अगस्त के महीने में इसके बीज लगाएं। हालांकि, पेड़ में चीकू 3 से 4 साल के बाद आते हैं। इस दौरान आपको चीकू की नियमित रूप से देखभाल करनी होगी।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

 

  

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।