घर के बगीचे में बहुत सुकून मिलता है। यहां शाम को बैठकर एक कप चाय पी जा सकती है। अगर आपके घर में बगीचा है तो इसका फायदा उठाएं। साथ ही, पौधे का नियमित रूप से ध्यान रखें, क्योंकि अगर आप इनका ध्यान नहीं रखेंगी तो आपकी मेहनत बेकार हो सकती है। इसलिए हम आपके लिए आए दिन गार्जन से जुड़े हैक्स लेकर आते रहते हैं।
इस बार हम आपके लिए चीकू का नया पौधा लगाने के हैक्स लेकर आए हैं, जिसे बहुत आसानी से अपने गार्डन में लगाया जा सकता है। हमारे चीकू का पौधा लगाने के हैक्स बहुत ही कारगार हैं, जिन्हें हमें जुन्नर पर्यटन विकास संगठन के संस्थापक डॉ. अमोल पुंडे ने बताया है।
बता दें कि हिंदवी स्वराज्य महोत्सव के दौरान महाराष्ट्र में जुन्नर के ट्रिप पर हमें टेंट सिटी के करीब चीकू के बाग घूमने का मौका मिला। यहां पर चीकू, अंगूर और आम जैसे फलों की खेती की जा रही है। खेती के साथ-साथ यहां पर आपको बॉम्बे होम स्टे की सुविधा के साथ खाने के लिए पारंपरिक महाराष्ट्रीयन व्यंजन भी मिलेंगे।
वहीं, यह होम स्टे पिछले दो साल से लोगों को सुविधाएं देने का काम कर रहा है। हमने यहां स्टे तो नहीं किया था, लेकिन वेद कस्तूरी एग्रो फार्म को एक्सप्लोर जरूर किया। इस दौरान हमारे साथ महाराष्ट्र पर्यटन विभाग के सदस्य और जुन्नर पर्यटन विकास संगठन संस्थापक डॉ.अमोल पुंडे ने चीकू की खेती से जुड़े कुछ हैक्स साझा किए, जिसे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
चीकू का पौधा कई तरह से लगाया जा सकता है, जिसे लगाने के लिए बीज, कटिंग और मिट्टी आदि की जरूरत होगी। कहा जाता है कि कटिंग से लगाया गया पौधा, बीज से ज्यादा जल्दी बढ़ता है।
इसे जरूर पढ़ें- Gardening Tips: इन टिप्स की मदद से करें पौधों की देखभाल, हो जाएंगे हरे-भरे
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- बोगनवेलिया के पौधे में पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे फूल, माली ने बताया नर्सरी वाला सीक्रेट
डॉ.अमोल पुंडे का कहना है कि चीकू का पौधा कभी भी लगाया जा सकता है, लेकिन बेहतर होगा कि आप जुलाई से अगस्त के महीने में इसके बीज लगाएं। हालांकि, पेड़ में चीकू 3 से 4 साल के बाद आते हैं। इस दौरान आपको चीकू की नियमित रूप से देखभाल करनी होगी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।