ऑनलाइन शॉपिंग आज के समय में जरूरत का सामान खरीदने का एक अच्छा साधन है। यहां पर आप उन चीजों को भी पा सकते हैं, जिन्हें शायद मार्केट में ढूंढना आपके लिए कठिन हो। यही कारण है कि अधिकतर लोग अपनी हर छोटी-बड़ी जरूरत के लिए ऑनलाइन वेबसाइट को तवज्जो देने लगे हैं। हालांकि, अगर आप ऑनलाइन सोफा खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो ऐसे में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए।
दरअसल, सोफा एक बेहद ही महंगा प्रोडक्ट है और इसलिए पर्याप्त सावधानी ना बरती जाए तो इससे बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। इस तरह की आइटम को खरीदते समय आपको हर छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान देना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी ही बातों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको ऑनलाइन सोफा खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए-
रिव्यू को ध्यान से पढ़ें
अगर आपको ऑनलाइन सर्च करते हुए कोई सोफा पसंद आ गया है तो ऐसे में उसे अपने कार्ट में एड करने से पहले हर रिव्यू को ध्यान से पढ़ें और उस प्रोडक्ट के स्कोर को चेक करें। इसके अलावा, आपको उस वेबपेज पर मौजूद प्रोडक्ट की डिटेल को भी चेक करें।
अक्सर वेबपेज पर सोफे की अच्छी पिक्चर ही लगाई जाती है। ऐसे में कोशिश करें कि आप रिव्यू सेक्शन में उसकी रियल इमेज को देखें। ऐसा करने से आपको काफी हद तक सोफे की क्वालिटी का अंदाजा हो जाएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें- Shopping Guide: सोफा खरीदने का सोच रही हैं तो जान लें यह महत्वपूर्ण बातें
घर की जरूरत का रखें ध्यान
अगर आप ऑनलाइन सोफा खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप पहले अपने घर की जरूरत को समझें। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर आपको हर तरह के सोफे आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए, पहले आप अपने घर के इंटीरियर, कलर कॉम्बिनेशन व स्पेस आदि को जरूर समझें। जब आप अपने घर की जरूरत को समझ लेती हैं तो इससे आपके लिए एक परफेक्ट सोफा खरीदना काफी आसान हो जाता है।
फैब्रिक सैंपल्स की करें जांच
ऐसे कई मैन्युफैक्चर्स होते हैं, जिनकी अपनी मार्केट टीम होती है। ये आपके डोरस्टेप तक आकर आपके घर के अनुसार एक बेस्ट सोफे के लिए गाइड करते हैं। साथ ही, आप अपनी आंखों से फैब्रिक सैंपल्स को देखकर एक सही पीस फाइनल कर पाती हैं। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन सोफा खरीदना चाहती हैं तो यह चेक करें कि मैन्युफैक्चर्स आपको सैंपल्स प्रोवाइड करवा सकते हैं या नहीं।
डिस्काउंट और रिटर्न पॉलिसी भी करें चेक
सोफा खरीदना यकीनन आपकी जेब पर थोड़ा भारी पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन सोफा खरीदना चाहती हैं तो यकीनन आप कुछ अच्छे डिस्काउंट पा सकती हैं। इतना ही नहीं, कुछ स्पेशल दिनों पर ऑनलाइन वेबसाइट पर विशेष छूट मिलती है।
इसे ज़रूर पढ़ें- एक नहीं इन पांच तरीकों के होते हैं सोफा फैब्रिक, जानिए इनकी खासियत
ऐसे में आप अपना ऑर्डर प्लेस करने से पहले एक बार डिस्काउंट अवश्य चेक करें। इसके अलावा, रिटर्न पॉलिसी की जांच करना भी उतना ही बेहद जरूरी है। कई बार ऐसा होता है कि हम सोफा ऑर्डर करते हैं, लेकिन जब वह हमारे पास पहुंचता है तो वह हमें पसंद नहीं आता। ऐसे में अगर नो रिटर्न पॉलिसी होगी तो आपके लिए काफी मुश्किल खड़ी हो जाएगी। (ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त जरूर अपनाएं ये ट्रिक)
तो अब आप भी इन बातों का ध्यान रखें और अपने घर के लिए एक परफेक्ट सोफा ऑनलाइन खरीदें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik