herzindagi
cleaning plastic chairs with vinegar

Cleaning Tips: प्लास्टिक की कुर्सियों के हैंडल पर जमी गंदगी को साफ करने के लिए आजमाएं ये टिप्स

लगातार इस्तेमाल होने के कारण प्लास्टिक की कुर्सी खासकर इसकी हैंडल काफी जल्दी गंदी हो जाती है। आज हम इसी को साफ करने की टिप्स बताने वाले हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-06-04, 16:49 IST

Cleaning Hacks: प्लास्टिक की कुर्सियां लगभग हर घरों और बगीचों में मौजूद होती हैं। लेकिन रोजाना खुले में रखे होने के कारण और हैंडल पर हाथ जैसे-तैसे हाथ रखने से इसपर गंदगी जम जाती है। यह गंदगी न केवल बदसूरत दिखती है, बल्कि चिपचिपी और असहज भी महसूस होती है। यहां कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं जिनका उपयोग करके आप प्लास्टिक की कुर्सियों के हैंडल पर जमी गंदगी को साफ कर सकते हैं।

हल्के साबुन और पानी का घोल

how to clean plastic chair handles

  • कुर्सियों के हैंडल को साफ करने का यह सबसे आसान और सबसे आम तरीका है।
  • इसके लिए एक बाल्टी में 2-3 मग गर्म पानी भरें और उसमें कुछ बूंदें हल्के साबुन की मिलाएं।
  • अब, एक मुलायम कपड़े को घोल में भिगोकर निचोड़ लें।
  • गीले कपड़े से कुर्सी के हैंडल को रगड़कर पोंछ लें।
  • यदि गंदगी जिद्दी है, तो आप पुराने टूथब्रश से रगड़कर भी इसे हटा सकते हैं।
  • आखिर में, साफ पानी से कुर्सी को धो लें।

कुर्सी के हैंडल साफ करने में बेकिंग सोडा है कारगर

  • बेकिंग सोडा एक प्राकृतिक सफाई एजेंट है, जो गंदगी और जमी हुई मैल को हटाने में असरदार होता है।
  • इसके लिए आपको एक बर्तन में थोड़ा सा बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लेना है।
  • इस पेस्ट को कुर्सी के हैंडल पर लगाएं और कुछ मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर, एक नम कपड़े या ब्रश की मदद से इसपर पेस्ट को लगाएं और रगड़ें।
  • अंत में, साफ पानी से कुर्सी को धो लें।

इसे भी पढ़ें- बेकिंग सोडा के ऐसे इस्तेमाल के बारे में नहीं जानती होंगी आप

सिरका से साफ हो सकते हैं कुर्सी के हैंडल

  • एक बर्तन में सफेद सिरके और पानी मिलाकर लिक्विड तैयार कर लें।
  • मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर दें। 
  • अब, कुर्सी के हैंडल पर स्प्रे करें और कुछ मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
  • फिर, एक नम कपड़े या ब्रश की मदद से गंदगी के पास रगड़ें। 
  • अंत में, साफ पानी से कुर्सी को धो लें। यह बिल्कुल नए जैसा चमकने लगेगा।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- प्लास्टिक की कुर्सी का छूट गया है पेंट,ऐसे बनाएं नया जैसा

नींबू से करें कुर्सियों के हैंडल को साफ

lemon juice hacks for cleaning

  • नींबू के रस में प्राकृतिक एसिड होते हैं, जो जमी हुई मैल को हटाने में मदद करते हैं।
  • इसके लिए आपको बस एक नींबू को आधा काट लेना है।
  • इसके रसदार हिस्से से कुर्सी के हैंडल को अच्छी तरह लगाएं।
  • फिर कुछ देर के बाद इसे एक नम कपड़े से गंदगी को हटा दें।
  • अंत में, साफ पानी से कुर्सी को धोकर सुखा लें।

इन टिप्स का पालन करके आप अपने प्लास्टिक की कुर्सियों के हैंडल को आसानी से साफ कर सकते हैं और उन्हें नया जैसा बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- प्लास्टिक की चेयर को लंबे समय तक एकदम नया जैसा रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Herzindagi

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।