herzindagi
padosi se kya lene se bachna chahiye

Vastu Tips: पड़ोसियों से मुफ्त में भी न लें ये चीजें, हो सकते हैं बड़े नुकसान

पड़ोसियों से दूध भी नहीं लेना चाहिए। दूध का संबंध चंद्रमा से होता है। अपने पड़ोसियों से दूध लेने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति खराब होती है जिसके कारण मानसिक तनाव पैदा होता है और मन अशांत बना रहता है।
Editorial
Updated:- 2024-02-27, 15:54 IST

Padosi Se Free Mein Na Le Ye Cheeze: ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई चीजों के बारे में बताया गया है जिन्हें कसी से भी न तो लेना चाहिए और न ही किसी को ऐसी चीजें देनी चाहिए। इसी कड़ी में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आज हम जानेंगे कि कौन सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें पड़ोसियों से किसी भी कीमत पर नहीं लेना चाहिये और अगर आप किसी के पडोसी हैं तो इन चीजों को देने से बचना चाहिए। 

पड़ोसियों से न लें चीनी 

चीनी का संबंध शुक्र ग्रह से होता है। ऐसे में अगर आप अपने पड़ोसी से चीनी लेते हैं तो इससे आपका शुक्र ग्रह कमजोर होता है। शुक्र के कमजोर होने पर शारीरिक सुंदरता और भौतिक सुखों में कमी आने लगती है।

things you should not taken from neighbours

पड़ोसियों से न लें परफ्यूम 

पड़ोसियों से परफ्यूम भी कभी नहीं लेना चाहिए फिर चाहे आपको गिफ्ट के रूप में ही क्यों न मिले। ऐसा इसलिए क्योंकि परफ्यूम लेना ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना गया है। इससे घर में नकारात्मकता बढ़ने लगती है। 

यह भी पढ़ें: घर में क्यों रखना चाहिए एक खाली गमला?

पड़ोसियों से न लें रुमाल 

पड़ोसियों से रुमाल भी नहीं लेना चाहिए। इसके पीछे का कारण यह माना जाता है कि रुमाल लेने से रिश्तों में मतभेद पैदा होते हैं। रिश्ते में दरार आती है। साथ ही, आसपास के वातावरण में क्लेश में वृद्धि होने लगती है। 

पड़ोसियों से न लें मिर्च 

पड़ोसियों से मिर्च भी कभी नहीं लेनी चाहिए। मिर्च का मूलभूत स्वाद तीखा होता है और मिर्च का आदान-प्रदान पड़ोसियों के साथ रिश्ते में तीखापन यानी कि विचारों में टकराव की स्थिति को पैदा करने का काम करता है। 

यह भी पढ़ें: क्या घर के मुख्य द्वार पर अपना नाम लिखना सही है?

पड़ोसियों से न लें दूध 

पड़ोसियों से दूध भी नहीं लेना चाहिए। दूध का संबंध चंद्रमा से होता है। अपने पड़ोसियों से दूध लेने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति खराब होती है जिसके कारण मानसिक तनाव पैदा होता है और मन अशांत बना रहता है।

यह विडियो भी देखें

what you should not taken from neighbours

पड़ोसियों से न लें माचिस 

माचिस का मूल स्वभाव आग लगाने का होता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना गया है कि पड़ोसियों से माचिस कभी नहीं लेनी चाहिए। इससे आस-पड़ोस में रिश्ते बिगड़ते हैं और लड़ाई-झगड़े का माहौल बनता है। 

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर पड़ोसियों से कौन सी चीजें फ्री में कभी भी नहीं लेनी चाहिए और क्या है इसके पीछे का तर्क। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

image credit: herzindagi 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।