ghar mein khali gamla rakhne ka kya matlab hai

घर में क्यों रखना चाहिए एक खाली गमला?

वास्तु शास्त्र में कभी भी खाली गमले को घर में नहीं रखने के बारे में भी कहा जाता है। हालांकि इसके विपरीत वास्तु शास्त्र ही यह कहता है कि घर में खाली गमला रखना शुभ माना जाता है। 
Editorial
Updated:- 2024-02-20, 17:21 IST

Ghar Mein Khali Gamla Rakhne Ke Labh: वास्तु शास्त्र में घर में पौधे लगाना बहुत शुभ माना गया है। साथ ही, ऐसा भी बताया गया है कि पौधे हमेशा सही दिशा में रखने चाहिए तभी शुभ फल मिलता है। इसके अलावा, वास्तु शास्त्र में कभी भी खाली गमले को घर में नहीं रखने के बारे में भी कहा जाता है। हालांकि इसके विपरीत वास्तु शास्त्र ही यह कहता है कि घर में एक स्थान ऐसा है जहां खाली गमला ही रखना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से। 

घर में खाली गमला कहां रखना चाहिए?

kya ghar mein rakhna chahiye khali gamla

वास्तु शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि अगर आपका घर दक्षिण दिशा में है या फिर आपके घर की कोई ऐसी वस्तु या ऐसा कमरा दक्षिण दिशा में है जिसे वहां नहीं होना चाहिए था तो ऐसे में बिना ज्यादा पैसे खर्च करे आप एक खाली गमला घर ले आएं और उसे घर की दक्षिण दिशा में रख दें। 

यह भी पढ़ें: क्या घर के मुख्य द्वार पर अपना नाम लिखना सही है?

इसके अलावा, अगर आप का घर सही दिशा में है और आपके घर की हर एक वस्तु उचित स्थान पर रखी है तब भी घर में एक खाली गमला अवश्य रखना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि खाली गमला घर की विपदाओं को काटता है और घर को बुरी नजर एवं नकारात्मकता से बचाता है। 

घर में खाली गमला क्यों रखना चाहिए?

kya ghar mein khali gamla rakhna shubh hota hai

घर की दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से राहु का बुरा प्रभाव कम होने लग जाता है। घर का वास्तु दोष दूर होता है। दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने से यम का प्रभाव भी नहीं पड़ता है। अकाल मृत्यु जैसे योग नहीं बनते हैं। घर की तरक्की बाधित करने वाले दोषों से मुक्ति मिल जाती है। 

यह भी पढ़ें: क्या तकिये के नीचे रखनी चाहिए भगवद गीता?

घर की दक्षिण दिशा में खाली गमला रखने का एक और लाभ यह भी है कि अगर घर पर कोई मुसीबत आने वाली हो तो वह मुसीबत खाली गमले के ऊपर चली जाती है और गमला चटक जाता है। ऐसे में आपको गमला फौरन बदलकर नया उस स्थान पर रख देना चाहिए। यह शुभ होता है। 

 

आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर क्यों रखना चाहिए घर में खाली गमला और क्या हैं इससे मिलने वाले वास्तु शास्त्र में बताये गए लाभ। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।  

image credit: shutterstock, amazon 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;