Inspirational Story: तेलंगाना के वारांगल में पैदा हुई ज्योति रेड्डी की कहानी हम सभी के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है। भारत में प्रतिदिन 5 रुपये की मजदूरी कर कमाई करने वाली ये महिला आज अमेरिका में एक बड़ी कंपनी की सीईओ हैं। बचपन में कभी नंगे पैर स्कूल जाती थी, आज वही दुनिया की लग्जरी और महंगी कारों की मालकीन हैं। दरअसल ज्योति रेड्डी ने यूएसए में रहकर अपना बिजनेस कर रही हैं। वो आज अमेरिका में सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस इंक कंपनी की सीईओ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कंपनी की वैल्यू लगभग 15 मिलियन यूएस डॉलर है। मतलब, भारतीय मूद्रा में ये आंकड़ा एक अरब रुपये से भी ज्यादा है। ज्योति के लिए एक मजदूर से सीईओ बनने का सफर इतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की और अपनी अलग पहचान बनाई। इसी के साथा आइए जानते हैं ज्योति रेड्डी की सक्सेस स्टोरी।
ज्योति रेड्डी का कैसा था बचपन?
ज्योति रेड्डी का जन्म साल 1970 में तेलंगाना के वारांगल जिले में हुआ था। वो 5 बहनों में सबसे छोटी थी। परिवार की आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी, जिसके कारण उनकी मां ने ज्योति को अनाथालय भेज दिया था। हालांकि, उन्हें पढ़ने में काफी रुचि थी। उन्होंने वहां रहकर 10 वीं परीक्षा दी और फर्स्ट डिवीजन से पास भी की। इसके बाद, घर वालों ने ज्योति की 16 साल की उम्र में ही शादी करवा दी।
संघर्षों के बाद अमेरिका पहुंची ज्योति
शादी के बाद उन्होंने, अपने परिवार के पालन पोषण के लिए खेतों में मजदूरी की। इसके लिए ज्योति को हर दिन 5 रुपए मिलते थे। हालांकि, उन्होंने अपनी पढ़ाई को बंद नहीं किया था। साल 1992 में बीए स्ट्रीम से ग्रेजुएशन डिग्री हासिल की। इसके बाद महिला की नौकरी सरकारी स्कूल में टीचर के तौर पर लगी। ज्योति रेड्डी के जीवन में यू टर्न तब आया जब एक रिश्तेदार से मिलकर उन्होंने अमेरिका जाने का फैसला किया। यहां, ज्योति ने सेल्सगर्ल की नौकरी की। कुछ समय बाद ज्योति को ICSA नामक कंपनी में अच्छी सैलरी की जॉब मिली। हालांकि, उनके पास वर्किंग वीजा नहीं था, जिसके कारण ये नौकरी छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद भी महिला ने हार नहीं मानी। उन्होंने बाथरूम क्लीनिंग तक की काम भी किए।(शादी के तीन साल बाद पति की मौत... फिर इन्होंने जो किया दुनिया आज भी करती है सलाम)
इसे भी पढ़ें-कौन है दीक्षिता जोशी? जिन्होंने बिना कोचिंग क्रैक की परीक्षा और बन गई आईएएस अफसर
ज्योति रेड्डी कैसे बनीं सीईओ
ज्योति ने अमेरिका में वर्किंग वीजा हासिल करने के बाद साल 2001 में अमेरिका में अपनी कंसल्टिंग फर्म ओपन की। इस कंपनी की उन्होंने अपनी सेविंग से 4000 यूएस डॉलर लगाकर शूरुआत की। इसमें सफलता हासिल करने के बाद, ज्योति ने KEY सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन नामक एक सॉफ्टवेयर कंपनी बनाई। वह अभी इस कंपनी की सीईओ हैं। ये कंपनी अब अमेरिका की बड़ी कंपनियों को आईटी सपोर्ट उपलब्ध करा रही है।(जानें पद्मश्री सम्मानित इस महिला की कहानी)
इसे भी पढ़ें-कौन हैं भारत की पहली कमर्शियल महिला पायलट, जिन्होंने अपनी मेहनत से चमकाई किस्मत
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Twitter
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों