बारिश में लकड़ी का दरवाजा नहीं होगा खराब, बस फॉलो करें ये स्मार्ट ट्रिक्स

बारिश की वजह से आपका लकड़ी का दरवाज़ा खराब न हो, इसके लिए आप इसे बचाने के लिए इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स को फॉलो कर सकती हैं।
wooden doors

मानसून का मौसम गर्मी से राहत दिलाता है, लेकिन घर के लकड़ी के दरवाजों के लिए यह एक चुनौती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस मौसम में नमी और उमस की वजह से लकड़ी फूलने लगती है। साथ ही, बारिश के पानी की वजह से भी दरवाजे की लकड़ी खराब हो जाती है। यह जहां आपके घर के दरवाजों की खूबसूरती खराब करता है, तो वहीं इनकी उम्र भी कम हो जाती है। इसी के साथ, दरवाजों के फूलने की वजह से उन्हें बंद और खोलने में भी परेशानी आती है। वहीं, इस समस्या से कैसे निजात पाया जाए, इसके लिए हम आपको कुछ स्मार्ट ट्रिक्स बता रहे हैं।

इस आर्टिकल में बताई गई ट्रिक्स की मदद से बारिश की वजह से आपका लकड़ी का दरवाज़ा खराब नहीं होगा। साथ ही, इन ट्रिक्स की मदद से वे लंबे समय तक नए और मजबूत बने रहेंगे।

दरवाजों की करें नियमित सफाई

मानसून सीजन में आप दरवाजों को अच्छी तरह से साफ करें। ऐसा करने से बारिश का पानी और धूल की वजह से दरवाजे पर नमी नहीं जमेगी, साथ ही, यह फंगस को भी रोकने में मदद करेगा।

dorr clean

इसे भी पढ़ें-नही बज रही है डोर बेल? बिना इलेक्ट्रीशियन बुलाए ऐसे करें ठीक

दरवाजों पर लगाए वाटरप्रूफ पॉलिश

बारिश से दरवाजों को नुकसान न हो, इसके लिए आप दरवाजों पर अच्छी क्वालिटी की वाटरप्रूफ पॉलिश अप्लाई करें। दरवाजों पर वॉटरप्रूफ पॉलिश लगाने से एक प्रोटेक्टिव परत बन जाएगी. जिससे दरवाजों के फूलने की समस्या साथ ही, उन पर फंगस लगने की समस्या भी कम होगी। वाटरप्रूफ पॉलिश के 1 से 2 कोट आप दरवाजों पर लगाएं।

दरवाजों पर करें पेंट

अगर बारिश के पानी की वजह से दरवाजे का पेंट उखड़ गया है, तो आप इसकी तुरंत सही करके पेंट करें। पेंट लगाने से लकड़ी सुरक्षित रहेगी और नमी अंदर नहीं घुसेगी।

paint

एयर सर्कुलेशन का रखें ध्यान

घर में नमी को कम करने के लिए आप घर के अंदर एयर सर्कुलेशन का ध्यान रखें। एयर सर्कुलेशन सही होने से लकड़ी के फूलने या फंगस लगने की संभावना कम होगी।

इन आर्टिकल में बताई गई स्मार्ट ट्रिक्स को अपनाकर आप बारिश के मौसम में भी अपने लकड़ी के दरवाजों को सुरक्षित रख सकती हैं, साथ ही, इनकी सुंदरता और मज़बूती भी बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें-कमरे में लगवा रही हैं एसी? जान लें इसके आउटडोर-इनडोर यूनिट में कितना गैप है जरूरी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP