कभी-कभी घर के दरवाजे पर की आता है आया उसने डोरबेल की जगह कुड़ी खटखटाता है, क्योंकि आपकी डोरबेल काम नहीं कर रही होती। यह छोटी-सी समस्या आपको काफी परेशान कर सकती है, क्योंकि आपको पता ही नहीं चलता कि दरवाजे पर कौन है। इस परेशानी को हल करने के लिए आप इलेक्ट्रीशियन को बुलाकर इस ठीक करवाती हैं, जो काफी खर्चीला हो सकता है। लेकिन, अब चिंता की बात नहीं है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान ट्रिक्स को फॉलो करती हैं, तो आप आसानी से खुद ही दूर बेल ठीक कर सकती हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप खुद ही अपनी डोरबेल को ठीक कर सकती हैं और पैसे बचा सकती हैं।
कई बार धूल-मिट्टी के कारण भी डोर बेल का काम करना बंद कर सकती है। ऐसे में आप ब्रश की मदद से इसकी सफाई करें और इसके बाद डोर बेल चेक करें।
इसे भी पढ़ें- घर की ऐसी होगी डोरबेल तो खुलेंगे किस्मत के दरवाजे
डस्ट, पानी या जंग की वजह से भी बेल बटन खराबी हो सकता हैं। ऐसे में आप स्क्रू ड्राइवर की मदद से बेल के बटन को खोलें और उसके अंदर की वायर्स को टच करके देखें। अगर बेल बज रही हैं, तो इसका मतलब बेल ठीक हैं।
कई बार ऐसा होता है जब डोर बेल में करंट सप्लाई नहीं हो रही है और ऐसा प्लग और तार के ढीले होने पर होता है। अगर आपको वायर ढीला दिखे तो उसे कसकर फिट करें।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- धूल से भरा पंखा अब नहीं करेगा शर्मिंदा! बिना स्टूल या सीढ़ी पर चढ़े, ऐसे करें साफ
इन आर्टिकल में बताए गए तरीकों की मदद से आप खुद ही डोर बेल ठीक कर सकती हैं। अगर इस लेख के बारे में आपकी कोई राय है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।