herzindagi
image

Eye Makeup को मानसून में कैसे रखें लॉन्ग-लास्टिंग? जानें एक्सपर्ट से आसान ट्रिक्स

बारिश के मौसम में चेहरे पर पानी लगने की वजह से सब खराब हो जाता है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ एक्सपर्ट टिप्स का ध्यान रखें, ताकि आपका आई मेकअप अजीब न लगे। आर्टिकल में बताते हैं आपको कुछ आसान ट्रिक्स।
Editorial
Updated:- 2025-07-29, 12:28 IST

जब बारिश का महीना आता है, तो हमारी भी काफी बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि हमें यह चीज सोचने में समय लगता है कि आंखों के मेकअप को कैसे करें। पसीना, चिपचिपाहट और त्वचा की ऑयली होने की वजह से मेकअप ज्यादा समय के लिए नहीं टिकता है। विंग्ड आईलाइनर या शिमरी आईशैडो सबसे पहले खराब होते हैं। ऐसे में आप मोनिका खुल्लर (Monica Khullar) जो की मैक्स फैक्टर के एचओडी हैं उन्होंने कुछ ट्रिक्स को फॉलो किया है। इससे आपका आई मेकअप फ्रेश और स्मज-फ्री रखेगा।

लाइन लगाने से पहले प्राइमर लगाएं

आई मेकअप लंबे समय तक टिके, इसके लिए सबसे जरूरी है आई प्राइमर। यह न सिर्फ कलर को अच्छा दिखाता है बल्कि स्मजिंग और क्रीजिंग से भी बचाता है। कोई हल्का और ऑयल-फ्री प्राइमर चुनें जिससे पलकों पर मेकअप अच्छे से टिके। इसलिए आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से कलर को चूज करके इसे अपनी आंखों पर अप्लाई करें। इससे मेकअप लुक अच्छा लगेगा।

2 - 2025-07-29T122051.456

वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें

बारिश के मौसम में वॉटरप्रूफ मेकअप जरूरी होता है। आईलाइनर, काजल या मस्कारा जो भी लगाएं, वह वॉटरप्रूफ या लॉन्ग लास्टिंग होना चाहिए । जेल या लिक्विड लाइनर और ट्यूबिंग मस्कारा, नॉर्मल प्रोडक्ट्स की तुलना में ज्यादा देर टिकते हैं। साथ ही, बारिश के मौसम में इस तरह के मेकअप प्रोडक्ट को लगाने से मेकअप कम फैलता है। इसलिए आपको आई मेकअप के लिए इन्हें ट्राई करना चाहिए।

3 - 2025-07-29T122052.879

मेकअप को सेट करना न भूलें

आईशैडो या लाइनर लगाने के बाद हल्का सा ट्रांसलूसेंट पाउडर या स्पेशल आई मेकअप सेटिंग स्प्रे जरूर लगाएं। इससे मेकअप लॉक हो जाता है और पसीने या या बारिश के पानी में कम बहेगा। इसलिए आपको मेकअप सेट होने से पहले इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: Easy Makeup Look: 2 मिनट में मेकअप कर हो जाएं तैयार, जानें तरीका

सही फॉर्मूला चुनें

बारिश के मौसम में क्रीमी आईशैडो जल्दी फैल सकते हैं। ऐसे में पाउडर फॉर्मूला ज्यादा बेहतर रहता है। अगर आप क्रीम आईशैडो लगाना चाहती हैं तो उसके ऊपर उसी रंग का पाउडर आईशैडो लगा लें। इससे मेकअप सेट रहेगा।

यह विडियो भी देखें

1 - 2025-07-29T122055.273

एक्सपर्ट के बता गए इन तरीकों का ध्यान रखेंगी, तो आप अच्छे से मेकअप लुक को क्रिएट कर पाएंगी। साथ ही, आपको बारिश में मेकअप करने की कोई दिक्कत नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें: Makeup Tips: मेकअप रहेगा लंबे समय तक लॉन्ग लास्टिंग, जब इन सिंपल टिप्स को करेंगी फॉलो

नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।