ट्रॉली बैग हमारी हर ट्रिप का अहम हिस्सा होते हैं, जिसमें हम अपना सारा सामान सुरक्षित रूप से एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं। ट्रॉली बैग का इस्तेमाल सिर्फ ट्रिप पर जाने के दौरान ही होता है, और यही वजह है कि घर के किसी कोने में पड़े ट्रॉली बैग पर सफेद धूल की जिद्दी परत जम जाती है। यह सफेद परत लंबे समय तक बैग को किसी नम या धूल भरी जगह पर रखने से जमती है। इस वजह से जहां बैग की खूबसूरती बिगड़ जाती है, वहीं इसकी वजह से बैग जल्दी खराब भी हो सकता है।
अगर आप अपने बैग को लंबे समय तक चलाना चाहती हैं, साथ ही नए बैग खरीदने के खर्चे से बचना चाहती हैं, तो इस सफेद परत को साफ करना ज़रूरी है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सिंपल ट्रिक्स बता रहे हैं। इन ट्रिक्स की मदद से आप आसानी से अपने ट्रॉली बैग को साफ कर सकती हैं।
विनेगर से करें ट्रॉली बैग साफ
विनेगर की मदद से आप आसानी से अपने ट्रॉली बैग को साफ कर सकती हैं। इसमें नेचुरल क्लीनिंग एजेंट जैसे गुण होते हैं और यह जिद्दी धूल को हटाने में भी सक्षम है।
इसे भी पढ़ें-जींस पर लगे जिद्दी मिट्टी के दाग? ये ट्रिक कर देगा फटाफट साफ, बस डिटर्जेंट में मिलाएं यह एक चीज
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक स्प्रे बोतल लें और इसमें विनेगर डालें। इसके बाद इसमें विनेगर जितनी मात्रा में पानी मिक्स करें। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं।
- इस मिश्रण को सफेद परत वाली जगह पर स्प्रे करें। इसे 10-15 मिनट तक लगा रहने दें और इसके बाद साफ कपड़े से इसे रगड़ें। फिर गीले कपड़े से इसे साफ कर लें।
नींबू के रस का करें इस्तेमाल
नींबू दाग हटाने और चमक लाने में बेहद ही उपयोगी है, और नींबू की मदद से आप आसानी से बैग पर जमी सफेद परत को साफ कर सकती हैं।
इस तरह करें इस्तेमाल
- एक कटोरी में नींबू का रस और इसके साथ थोड़ा नमक मिला लें। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट को बैग की सफेद परत वाली जगह पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद आप ब्रश की मदद से रगड़ें और अंत में इसे कपड़े से साफ कर लें।
इन बातों का रखें ध्यान
- हर बैग की क्वालिटी अलग-अलग तरह की होती है। इसलिए किसी भी ट्रिक को आजमाने से पहले आप बैग के किसी छोटे, छिपे हुए हिस्से पर टेस्ट जरूर कर लें, ताकि बैग को नुकसान न हो।
- इन ट्रिक्स का इस्तेमाल करने के बाद आप बैग को पूरी तरह से सुखाएं ताकि फंगस न जमे, साथ ही नमी की वजह से इसमें से बदबू न आए।
- बैग को हमेशा सूखी और हवादार जगह पर स्टोर करें ताकि इस तरह की सफेद परत से बैग गंदा न हो।
इसे भी पढ़ें-सिल्क, वूलन और पार्टी वियर जैसे महंगे कपड़ों को भी घर पर वॉश कर सकती हैं आप.. बस इन गलतियों से बचना जरूरी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों